कोर्ट के आदेश पर कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी–
पटना। दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव के पटना स्थित कई ठिकानों पर आज पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई पटना के कोथवा स्थित उनके आवास और कार्यालय के अलावा नौबतपुर, गोला रोड, बिहटा और पटना के अन्य इलाकों में भी की गई।

दस लाख नकद और चेक समेत ज़मीन से जुड़े कागजात ज़ब्त–
छापेमारी के दौरान पुलिस ने रीतलाल यादव के ठिकानों से दस लाख रुपये नकद ज़ब्त किए हैं। इसके साथ ही सतहत्तर लाख रुपये के चेक और जमीन से संबंधित कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
रंगदारी मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई–
सिटी एसपी शरथ आर. एस. ने बताया है कि
यह छापेमारी रंगदारी से जुड़े एक मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई है। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई और जांच की प्रक्रिया जारी है।
आगे की कार्रवाई जारी–
पुलिस सूत्रों के अनुसार ज़ब्त दस्तावेजों और नकदी की जांच के बाद आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मामले में और भी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।