पटना से जितेन्द्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट।
मोतिहारी में किया था वादा, पटना में तुरंत हुआ पास-
कल शुक्रवार को मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस वादे को उन्होंने वादा के कुछ ही घंटे बाद पटना में हुई कैबिनेट मीटिंग में तुरंत पास करवा दिया। इस योजना के लिए राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में 3,797 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।
इसे जनता से किए गए वादे को पूरा करने का एक बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।
क्या है यह नई योजना?
राज्य मंत्रिमंडल ने प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि यह सुविधा ‘मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना’ के तहत दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने यह फैसला सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लिया है।
कब से मिलेगा फायदा?
ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह नई योजना जुलाई महीने से लागू हो जाएगी। इसका मतलब है कि उपभोक्ताओं को अगस्त महीने के बिजली बिल में इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में 3,797 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई नीति
श्री सिंह ने यह भी बताया कि मंत्रिमंडल ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक नई नीति को भी मंजूरी दी है। इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 1 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए सरकार मदद देगी। कुटीर ज्योति योजना के लाभार्थियों के लिए, सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। सरकार ने अगले तीन सालों में 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा पैदा करने का लक्ष्य रखा है।
Patna | CM Nitish Kumar’s 125 Units Free Electricity Promise in Motihari Passed on Saturday.