spot_img
Saturday, December 20, 2025
Homeबिहारपटनासूर्यमंदिर बिहटा में छठ महापर्व पर श्रद्धा के साथ अर्घ्य अर्पण -...

सूर्यमंदिर बिहटा में छठ महापर्व पर श्रद्धा के साथ अर्घ्य अर्पण – निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

-

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 28 अक्तूबर ::

पटना जिला के एयरफोर्स स्टेशन बिहटा स्थित प्रसिद्ध सूर्यमंदिर के तालाब में इस वर्ष भी छठ महापर्व का भव्य आयोजन श्रद्धा, अनुशासन और सेवा की भावना के साथ संपन्न हुआ। सोमवार को व्रतियों और श्रद्धालुओं ने पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया, वहीं मंगलवार की सुबह उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया। छठ घाट पर भक्तिमय वातावरण, लोकगीतों की मधुर ध्वनि और श्रद्धा की अविरल धारा ने सम्पूर्ण परिसर को दिव्यता से भर दिया।

महिला बाल युवा केंद्र, कोरहर, जो इस क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक संस्था है, ने पूर्व परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन भूतपूर्व सिविल सर्जन डा. ललित मोहन शर्मा, रेफरल अस्पताल बिहटा के चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनमोहन सिंह, डा. अभिषेक कुमार, तरुण कुमार पाठक (जी.एन.एम.), जे.पी. सेनानी वीरेन्द्र प्रसाद सिंह तथा वार्ड पार्षद गोपाल जी ने संयुक्त रूप से किया।

इस शिविर में श्रद्धालुओं और व्रतियों के स्वास्थ्य की जांच की गई, प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई और जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयाँ दी गईं। महिलाओं, बच्चों और वृद्धों ने इस सेवा का विशेष रूप से लाभ उठाया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच कुछ अव्यवस्थाएँ भी देखने को मिलीं। सूर्यमंदिर के रास्ते में कई स्थानों पर मोटरसाइकिल खड़ी कर देने से व्रतियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं नौबतपुर प्रखंड के रैगनियाबाग की लालती देवी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल रेफरल अस्पताल बिहटा भेजा गया।

हालांकि इस वर्ष ई.एस.आई.सी. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बिहटा की ओर से एम्बुलेंस भेजने का आदेश मेडिकल सुपरिन्टेन्डेंट द्वारा जारी किया गया था, लेकिन न तो एम्बुलेंस समय पर पहुँची और न ही कोई डॉक्टर मौके पर उपस्थित रहे। इससे कई श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी।

फिर भी प्रशासन और स्वयंसेवकों के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। शिविर और व्यवस्था को सफल बनाने में एस.आई. श्याम नारायण सिंह (बिहटा थाना), सुरक्षा अधिकारी रामकृष्ण वारेंट ऑफिसर, एस.डी.आर.एफ. के गंगासागर प्रसाद, ए.एन.एम. सुजनती कुमारी, हीरो साइकिल कंपनी के सोनू कुमार सहित महिला बाल युवा केंद्र के रविंदर गिरि, सुरेश ठाकुर, मनीष कुमार, बलराज चौहान, सूरज कुमार, तेज कुमार, सुभरांश सिंह, मनीष सिंह, रमेश गिरि, फूलेनदार पासवान और पंकज कुमार ने अपनी सक्रिय भागीदारी से अनुकरणीय सेवा का परिचय दिया।

छठ पर्व केवल आस्था और श्रद्धा का प्रतीक नहीं है, बल्कि सामुदायिक सहयोग, अनुशासन और सेवा की भावना का जीवंत उदाहरण है। सूर्यमंदिर बिहटा में इस वर्ष की छठ पूजा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब समाज एकजुट होकर कार्य करता है, तो कठिनाइयाँ भी भक्ति और सेवा के आगे छोटी पड़ जाती हैं।
———————-

Patna | Offering Arghya with Devotion at the Sun Temple, Bihta, during the Chhath Mahaparv – Free Medical Camp Organised.

Related articles

Video thumbnail
कचरा गाड़ियों से लायी जा रही नेपाली शराब, सीवान टोला बॉर्डर पर महिला व पुरुष गिरफ्तार, 19 December
00:13
Video thumbnail
संजय सरावगी की BJP प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर जीवेश मिश्रा, विधायक ने क्या कहा?15December 2025
00:49
Video thumbnail
संजय सरावगी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर सम्राट चौधरी ने क्या कहा?, PBSHABD 15Dec.
00:20
Video thumbnail
रक्सौल में आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 70 पीस नेपाली बीयर के साथ युवक हिरासत में, 15 December 2025
00:16
Video thumbnail
ओपो कंपनी के अधिकारी के खिलाफ खुला मोर्चा, PBSHABD, 10 December 2025
00:20
Video thumbnail
Raxaul | एसएसबी की ‘बॉर्डर यूनिटी रन’ में हिस्सा लेंगे 2 हज़ार प्रतिभागी, शामिल होंगे नित्यानंद राय।
00:25
Video thumbnail
8 December 2025
00:44
Video thumbnail
8 December 2025
00:44
Video thumbnail
7 December 2025
00:25
Video thumbnail
Raxaul | 47th SSB &Police ने राजस्थान ले जा रही चरस जब्त 7 December 2025
02:23

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts