spot_img
Tuesday, October 14, 2025
Homeबिहारमोतिहारीमोतिहारी : वाइल्ड कैट को ग्रामीणों ने समझा बाघ, वीडियो वायरल होने...

मोतिहारी : वाइल्ड कैट को ग्रामीणों ने समझा बाघ, वीडियो वायरल होने से फैली दहशत

-

Motihari | रामगढ़वा|

गांव में मचा हड़कंप

बिहार के मोतिहारी जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला पंचायत में शनिवार सुबह एक वाइल्ड कैट को ग्रामीणों ने बाघ समझ लिया। किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। अचानक आई इस खबर से लोग घरों में दुबक गए और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

गेटमैन ने दी सूचना

रेलवे ढाला संख्या 8-सी पर तैनात गेटमैन छोटेलाल सबसे पहले इस जानवर को देखे। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 100 मीटर दूर ईख के खेत से एक वन्य जीव निकलता दिखा। जब वह पास आया तो उन्होंने उसे बाघ समझकर तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई

रामगढ़वा थाने की 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी। गश्त भी बढ़ा दी गई ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

वीडियो वायरल होने से दहशत दोगुनी

गेटमैन के मुताबिक जानवर कुछ देर तक खेतों के पास रहा और फिर वापस ईख की ओर चला गया। इसी दौरान उसका वीडियो बनाया गया जो गांव में तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने से ग्रामीणों के बीच डर और ज्यादा बढ़ गया।

वन विभाग का दावा – बाघ नहीं, वाइल्ड कैट

वन विभाग के अधिकारी राज कुमार शर्मा ने बताया कि जांच में यह साफ हुआ कि यह बाघ नहीं बल्कि वाइल्ड कैट है। उन्होंने कहा –
बाघ के पंजों के निशान सामान्यतः 9 से 15 इंच के होते हैं, जबकि इस जानवर के निशान केवल 3.5 इंच के मिले हैं।
टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी और रात में अकेले बाहर न निकलने की अपील की। माइक से घोषणा की गई कि मवेशियों और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।

इस तरह एक वाइल्ड कैट को बाघ समझे जाने की अफवाह ने पूरे इलाके में डर का माहौल खड़ा कर दिया।


Motihari: Villagers Mistake Wild Cat for Tiger, Panic Spreads After Video Goes Viral

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts