पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर अहम फैसले, होली मिलन समारोह को पारंपरिक अंदाज में बेहतर तरीके से मनाने का निर्णय भी लिया गया।
रक्सौल। अनिल कुमार।
स्टेशन रोड स्थित पार्क में रविवार को रक्सौल प्रेस क्लब की बैठक वरीय पत्रकार अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पत्रकारों ने सामूहिक रूप से पत्रकार हितों की रक्षा से जुड़े कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया।
बैठक में चर्चा के दौरान कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संवाद संकलन के दौरान पत्रकारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, यहां तक कि उन पर जानलेवा हमले भी होते रहे हैं। ऐसे में क्लब के सभी सदस्यों का सामूहिक जीवन बीमा कराने की आवश्यकता महसूस की गई।
इसके अलावा संगठन के पुनर्गठन के तहत 21 सदस्यीय कमिटी में सभी पत्रकारों के बीच से चयनित सदस्यों को शामिल करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया और वेब जर्नलिस्ट को क्लब में सम्मानित दर्जा दिया जाएगा।
संवाद संकलन के दौरान प्रशासन और पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने, अनुमंडल स्तर के पत्रकारों को संस्थागत पहचान पत्र मुहैया कराने और होली मिलन समारोह को पारंपरिक अंदाज में बेहतर तरीके से मनाने का निर्णय भी लिया गया।
इस अवसर पर एम. राम, दीपक अग्निरथ, लव कुमार चौबे, रविरंजन वर्मा, गणेश मस्करा, प्रकाश कुमार, मेराज आलम, मो. सरफुल्लाह सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।
(फोटो – रक्सौल प्रेस क्लब की बैठक)
Raxaul Press Club Meeting for Journalists’ Safety and Respect: Consensus on Group Life Insurance and Organizational Restructuring