झखिया चौक के पास हुआ हादसा, पुलिस ने जब्त की बाइक
मोतिहारी। निखिल विजय कुमार सिंह की रिपोर्ट।
थाना क्षेत्र के झखिया चौक के पास एनएच-28 पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के दौरान झखिया निवासी युवक की मौत हो गयी है। जबकि दो अन्य घायलों का निजी नर्सिंग होम में इलाज जारी है।
मृत युवक की पहचान झखिया निवासी राजेश साह का पुत्र 26 वर्षीय नीतेश के रूप में हुई है। घायलों में एक टाउन के गायत्री नगर निवासी व हरसिद्घि निवासी हैं।
घायल और मृतक के नाम-पते:
- मृतक:
- नीतेश कुमार (26), पिता राजेश साह, निवासी झखिया, बंजरिया
- घायल:
- विक्की कुमार, निवासी बैरिया डीह, हरसिद्धि थाना क्षेत्र
- अखिलेश कुमार उर्फ गुड्डु, निवासी गायत्री नगर, नगर थाना क्षेत्र
पुलिस ने जब्त की बाइक
घटना की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल भेजा। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार महतो ने बताया कि पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। मृतक नीतेश कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।