Nepal boarder Raxaul news by अनिल कुमार।
स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में नाबालिग तीन बच्चों को अलग-अलग स्थानों से रेस्क्यू किया गया।
संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर टीम ने कौड़िहार चौक से सात वर्षीय बच्चे सैफुल को रेस्क्यू किया। सैफुल ने बताया कि वह अपनी मां के साथ नानी के गांव आया था, लेकिन रास्ता भटककर रक्सौल आ गया। पता न मिलने पर 1098 पर सूचना दी गई। रक्सौल पुलिस की मदद से बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया और परिजनों से संपर्क किया गया।
इसी तरह, जोकियारी निवासी एक बालक, जो चार दिनों से घर से भागा हुआ था, रक्सौल जंक्शन पर पकड़ा गया। वह गढ़ी माई मेले के बाद रात में लुधियाना जाने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ के बाद बच्चे को रेल थाना सौंपा गया, जहां परिजन आकर उसे ले गए।
आदापुर के मूर्तिया गांव निवासी 10 वर्षीय अपसाद मंसूरी लावारिस अवस्था में मिला। वह घर से भटक गया था। रेस्क्यू के बाद टीम ने उसके परिजनों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू की।
इन घटनाओं में स्वच्छ रक्सौल संगठन और पुलिस की तत्परता से तीन नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बचाया गया और उनके परिवारों से मिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई। मौके पर संगठन के सदस्य साबरा खातून समेत कई लोग मौजूद रहे।
English Headline:
Swachh Raxaul Organization Rescues Three Minor Children and Reunites Them with Their Families
Caption:
रेस्क्यू किए गए तीन नाबालिग बच्चे। photo- deshvani