Motihari | रक्सौल| अनिल कुमार|
वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष को भावभीनी श्रद्धांजलि; आदर्शों पर चलने का संकल्प
रक्सौल। स्थानीय पत्रकारिता को एक नई दिशा और मजबूत आधार प्रदान करने वाले वरिष्ठ पत्रकार बाबू रामपुकार सिंह की छठी पुण्यतिथि गुरुवार को अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गयी।
68 वर्ष की आयु में उनका निधन रक्सौल की पत्रकारिता में एक महत्वपूर्ण अध्याय के समापन के रूप में देखा गया था। अपनी सरलता, कार्य के प्रति समर्पण और सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भागीदारी के कारण उन्हें आज भी क्षेत्र का ‘युगपुरुष’ माना जाता है।
साहसी और जनपक्षीय पत्रकारिता का सफर-
मूल रूप से आदापुर प्रखंड के कुचुरवारी गाँव के निवासी बाबू रामपुकार सिंह ने बाबू जगदेव सिंह के ज्येष्ठ पुत्र के रूप में अपना जीवन शुरू किया। उन्होंने वर्ष 1990 में प्रतिष्ठित ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के साथ अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की। अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक, उन्होंने निर्भीक (निडर) और जनपक्षीय पत्रकारिता को अपना सर्वोच्च धर्म बनाए रखा।

वे बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार थे और लगभग डेढ़ दशक तक रक्सौल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर रहे। उनके सक्षम नेतृत्व में रक्सौल की पत्रकार बिरादरी संगठित, अनुशासित और सशक्त हुई। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की रक्सौल इकाई के संरक्षक तथा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में भी सक्रिय भूमिका निभायी।

पुण्यतिथि पर विशेष सभा और सेवा कार्य-
उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय गांधी प्राथमिक विद्यालय, रक्सौल में एक विशेष श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। इस दौरान प्रधानाध्यापक मुनेश राम और शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को उनके जीवन, संघर्ष और पत्रकारिता में किए गए महान योगदानों के बारे में जानकारी दी।
बच्चों को बताया गया कि कैसे उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल में तथ्यपरक, संतुलित और जनहितैषी समाचार प्रस्तुत करने की एक सशक्त परंपरा स्थापित की।
इसी क्रम में, रक्सौल प्रेस क्लब ने संयोजक लव कुमार चौबे के मार्गदर्शन में मानवीय सेवा का कार्य किया। क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों के बीच फल, फूल, बिस्किट आदि का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार गुप्ता ने उनके आदर्शों को याद किया। उन्होंने कहा कि “रामपुकार जी की पत्रकारिता आदर्शों, अनुशासन, नैतिकता और जनता के प्रति प्रतिबद्धता का जीता-जागता उदाहरण है। उनकी यादें हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी।”
पत्रकारिता जगत ने लिया संकल्प-
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अनिल कुमार गुप्ता, दीपक अग्निरथ, गणेश शंकर, राजेश केसरीवाल, लव कुमार चौबे, रवि रंजन वर्मा, दीपक कुमार, पार्वती तिवारी, श्रेयांश कुमार उर्फ बिट्टू, रितेश राज, पप्पू कुमार गिरी और समाजसेवी नुरुल्लाह खान सहित कई पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखा गया तथा बाबू रामपुकार सिंह और दिवंगत पत्रकार रेयाज आलम लड्डू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके उत्कृष्ट आदर्शों पर चलने का दृढ़ संकल्प लिया गया।
Motihari | Tributes Paid to Babu Rampukar Singh, the ‘Doyen’ of Raxaul Journalism, on His Sixth Death Anniversary.












