Motihari Raxaul today’s Saraswati Puja News by अनिल कुमार।
शहर स्थित पोस्ट ऑफिस गेट के सामने भारत विकास परिषद रक्सौल के बैनर तले सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा का आयोजन किया गया।
इसके तहत परिषद के सदस्यों ने करीब एक हजार से अधिक लोगों के बीच खीर प्रसाद वितरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गायन से हुई, जिसके बाद मां अन्नपूर्णा को भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से कहा कि परिषद द्वारा 21 महीने से नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा चलाई जा रही है। इसी क्रम में आज बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर खीर प्रसाद वितरण का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि
इस सेवा के 21वें महीने में परिषद के सदस्यों के आपसी सहयोग से दूध, चावल और मावे से बनी खीर तैयार की गयी, जिसे श्रद्धापूर्वक एक हजार से अधिक लोगों के बीच वितरित किया गया।
इस मौके पर परिषद के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रजनीश प्रियदर्शी, अजय कुमार, मनोज कुमार सिंह, विनोद रौनियार, अजय मस्करा, विष्णु मस्करा, राम एकबाल प्रसाद, सुनील कुमार समेत परिषद के कई सदस्य उपस्थित रहे। इसकी जानकारी परिषद के सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी।
Bharat Vikas Parishad Distributed Kheer Prasad Under Annapurna Rasoi Seva on the Occasion of Saraswati Puja at Indo-Nepal Boarder town Raxaul