spot_img
Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeबिहारमोतिहारीठंड को लेकर प्रशासन संवेदनशील, रक्सौल में रैन बसेरों का निरीक्षण, उद्घाटन...

ठंड को लेकर प्रशासन संवेदनशील, रक्सौल में रैन बसेरों का निरीक्षण, उद्घाटन व कंबल वितरण

-

महिला व पुरुष के लिए separate दो-दो temporary shelters शुरू

शीतलहर से बचाव के लिए अलाव व मूलभूत सुविधाओं की हुई व्यवस्था।

Motihari/ Raxaul/ Nepal Boarder area Today’s News by अनिल कुमार।

पूर्वी चम्पारण में बढ़ती ठंड को लेकर प्रशासन काफी संवेदनशील दिख रहा है। ऐसी ही स्थिति रक्सौल अनुमंडल प्रशासन की भी है। यहाँ पर भी जरूरतमंदों के बीच मंगलवार को कंबल वितरित किया गया। महिलाएँ व पुरुषों के लिए अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है। जिसका आज विधिवत उद्धाटन भी किया गया।

आज रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद ने क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा संचालित दो रैन बसेरों का निरीक्षण व उद्घाटन किया और कंबल वितरण किया।

  • अस्थाई रैन बसेरा:
    रक्सौल जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित अस्थाई रैन बसेरा 05 जनवरी 2024 से चालू है। यहां 50 पुरुष और 30 महिलाओं के विश्राम की व्यवस्था है। कंबल, हीटर, स्वच्छ पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • स्थाई रैन बसेरा:
    ठुमरिया टोला में स्थित स्थाई रैन बसेरा में 50 पुरुष और 20 महिलाओं के लिए व्यवस्था की गई है।

कड़ाके की ठंड में राहत: रक्सौल रेलवे स्टेशन पर अस्थायी रैन बसेरा का उद्घाटन

रक्सौल मे रैन बसेरा का उद्घाटन करते नगर सभापति और उपसभापति।फोटो -देश वाणी॥

महिलाओं के लिए अलग वार्ड, नि:शुल्क रहने और शौचालय-पेयजल की सुविधा उपलब्ध

कड़ाके की ठंड में लोग खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हों, इसे ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने रक्सौल रेलवे स्टेशन पर अस्थायी रैन बसेरा का निर्माण कराया है।

मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान नगर सभापति धुरपति देवी और उपसभापति पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रैन बसेरा का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सभापति धुरपति देवी ने कहा-

लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरा बनाया गया है। यहां महिलाओं के लिए अलग वार्ड का प्रबंध किया गया है, ताकि उन्हें ठंड में किसी तरह की परेशानी न हो।

उपसभापति पुष्पा देवी ने बताया कि यहां नि:शुल्क रहने की व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल और शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसका लाभ ठंड के दौरान जरूरतमंद लोग उठा सकते हैं।

उद्घाटन के बाद सभापति और उपसभापति ने रैन बसेरा का निरीक्षण किया और आवश्यक सुविधाओं के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी डा. मनीष कुमार ने बताया –

नगर विकास एवं आवास विभाग और जिला प्रशासन के निर्देश पर यह अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है। यहां देखरेख के लिए केयरटेकर नियुक्त किया गया है। यह रैन बसेरा ठंड के दौरान लोगों को काफी राहत देगा।

मौके पर मौजूद:
पार्षद रवि कुमार गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि राकेश वर्मा, भाजपा नेता राकेश कुशवाहा, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, मंडल वाणिज्य निरीक्षक संजय कुमार शर्मा, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा, स्वच्छता पदाधिकारी कन्हैया कुमार यादव, प्रभारी प्रधान सहायक चंदेश्वर बैठा, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, टैक्स दरोगा कृष्णनंदन सिंह, कर संग्राहक पंकज कुमार सिंह, कनीय अभियंता राज कुमार राय, आईटी सहायक अजीत कुमार श्रीवास्तव, एमआईएस एक्सपर्ट सोनू कुमार राय, दीपेश कुमार नायक, सहायक प्रशांत कुमार पाठक, धीरज कुमार, सुजीत कुमार, सीओ स्नेह राहुल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

फोटो:
रैन बसेरा का उद्घाटन करते नगर सभापति और उपसभापति।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts