spot_img
Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeBreakingपतले शरीर में कपड़े बेढब लगे, शंका पर ALTF ने ली तलाशी,...

पतले शरीर में कपड़े बेढब लगे, शंका पर ALTF ने ली तलाशी, तो से पहने ट्राउजर्स से निकली 31 बोतल शराब

-

रक्सौल में पुलिस ने पकड़ा अनोखा तस्कर, कपड़ों के अंदर छिपाई थी नेपाली कस्तुरी शराब

रक्सौल। अनिल कुमार। रक्सौल पुलिस की ALTF( एन्टी लिकर टास्क फेर्स) ने एक व्यक्ति को रोक कर उसके शरीर की तलाशी ली। फिर आश्चर्य का ठिकाना न रहा। कमीज के नीचे गंजी व लूंगी के नीचे पहने फुलपैंट से निकली नेपाली कस्तुरी शराब की 31 बोतलें।

बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर नये-नये तरीकों से शराब लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल उनकी हर चाल को नाकाम कर रहे हैं। इसी कड़ी में रक्सौल पुलिस ने एक अनोखे शराब तस्कर को पकड़ा, जिसने अपने शरीर में 31 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब छिपाकर ला रहा था।

पहने हुए कपड़ों से निकली, 31 बोतल कस्तुरी शराब।

घटना रक्सौल के बाटा चौक की है, जहां थाना की एएलटीएफ टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक दुबले-पतले अधेड़ व्यक्ति को देखा, जिसकी कद-काठी पतली लेकिन कपड़े मोटे दिख रहे थे। संदेह होने पर जब उसकी तलाशी ली गयी, तो एक-एक कर 31 बोतल नेपाली शराब उसके पहने कपड़ों से ज़ब्त हुयीं।

पकड़े गए तस्कर की पहचान रक्सौल नगर परिषद के बड़ा परेउवा निवासी दमदिन मिया के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी यह देखकर हैरान रह गए कि उसने इतनी बड़ी मात्रा में शराब अपने शरीर में कैसे छुपा रखी थी।

रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि शराब को ज़ब्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में सख्ती से चेकिंग जारी रहेगी ताकि कोई भी अवैध रूप से शराब की तस्करी न कर सके।

इस तरह की घटनाएं यह साबित करती हैं कि शराब तस्कर कितने अनोखे तरीके अपना रहे हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां भी चौकसी बरत रही हैं और उनकी हर चाल को नाकाम कर रही हैं।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts