रक्सौल | अनिल कुमार:
मां सरस्वती की पूजा सोमवार को रक्सौल में धूमधाम से मनाई गई। सैकड़ों पूजा पंडालों के साथ-साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों में देवी मां की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया।
पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही भक्ति गीतों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था।
पूजा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे लेकर रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा और हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए पूजा पंडालों का निरीक्षण करते रहे। पूरे क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हुई, कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
इधर, पूजा को लेकर छोटे बच्चों में भी विशेष उत्साह दिखा। विद्या आरंभ की परंपरा के तहत ऐसे बच्चे जो इस साल स्कूल जाने के लिए तैयार हैं, उनकी भी पूजा-अर्चना कराई गई।
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों, विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा और भक्तिभाव से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की।
श्याम मंदिर रोड स्थित तक्षशिला कैंपस परिसर में शिक्षक आशीष कर्ण, चंदन कुमार शर्मा, विकास कुमार, साजन कुमार, चैतन्य कुमार, मुकेश कुमार सहित कई छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की।
वहीं, निजी विद्यालयों के शिक्षक अविनाश कुमार, बब्लू कुमार दास, विक्की कुमार, नवीन कुमार, लक्की, रवि, नीतू कुमारी, अंजली, लक्ष्मी, आरती, लतिका, निक्की आदि ने भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिपूर्वक पूजन किया।