गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है।
रक्सौल। अनिल कुमार।
रक्सौल पुलिस ने बोलेरो गाड़ी पर लदी 270 लीटर नेपाली शराब जब्त की है। यह शराब नेपाल से भारत लायी जा रही थी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई
रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि
पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब की एक बड़ी खेप भारत में प्रवेश कर चुकी है। सूचना के आधार पर कौड़िहार चौक के समीप वाहनों की जांच तेज कर दी गयी।
पुलिस को देख भागा तस्कर
नेपाल की ओर से आ रही एक बोलेरो को जब रोकने का प्रयास किया गया, तो चालक पुलिस को देखकर गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
बोलेरो से 270 लीटर नेपाली शराब बरामद
पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 29 कार्टून में भरी 270 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई।
तस्कर की तलाश जारी
इंस्पेक्टर सिन्हा ने बताया कि तस्कर की पहचान के लिए वाहन चालक और मालिक की तलाश की जा रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
(फोटो – नेपाल से लाई जा रही 270 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार)