Motihari |रक्सौल | अनिल कुमार|
रक्सौल अनुमंडल सभागार में सोमवार को अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अनुश्रवण सह सतर्कता समिति तथा मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम 2013 से जुड़े विषयों पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मनीष कुमार ने की।
सदस्यों की समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
थाना प्रभारियों को लंबित चार्जशीट शीघ्र दाखिल करने का निर्देश
एसडीओ ने अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों को लंबित चार्जशीट को जल्द से जल्द निष्पादित करने का आदेश दिया, ताकि अत्याचार से जुड़े मामलों में न्याय प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।
जनसमस्याओं पर भी दी गई विशेष हिदायतें
बैठक में अत्याचार से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ जनसामान्य की अन्य समस्याओं — जैसे वासभूमि, शौचालय निर्माण व अगलगी आदि विषयों पर भी चर्चा की गयी। इन मामलों के शीघ्र समाधान के लिए भी एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
बैठक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि, समाजसेवी रंजीत कुमार, अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
(फोटो – अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक)
Motihari | Raxaul |SDO Manish Kumar Chairs Monitoring-cum-Vigilance Committee Meeting.












