रक्सौल। अनिल कुमार।
भोजपुरी गायक राधेश्याम रसिया ने सोमवार की शाम रक्सौल के टुमड़िया टोला में अपनी प्रस्तुति दी। बाल युवा सरस्वती पूजा समिति के बुलावे पर पहुंचे गायक ने अपनी टीम के साथ देवी गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान पूजा समिति ने राधेश्याम रसिया व उनकी टीम का स्वागत किया। उनके भक्ति गीत— पांच-पांच पनवा के पांच हो कसइली और हम तअ दूर्गा माई के भेजीले न्यौवता हो ना— पर भक्त देर रात तक झूमते रहे।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष वरुण गोस्वामी, समाजसेवी अमलदेव प्रसाद, बिनोद गिरी, रामनिवास भारती समेत कई गणमान्य लोगों ने कलाकारों व अतिथियों को सम्मानित किया। मौके पर उपाध्यक्ष निखिल गुप्ता, व्यवस्थापक राजा बाबू दास, विशाल दास, अविनाश कुमार मंडल उर्फ सोनू मंडल सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।
फोटो – राधेश्याम रसिया के गीतों पर झूमते लोग। फोटो- देश वाणी।