गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
हरैया (रक्सौल)। भारत-नेपाल सीमा से सटे हरैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक तस्कर को अफीम के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
आईसीपी बाईपास रोड पर पकड़ा गया तस्कर
हरैया थाना अध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेपाल से बड़ी मात्रा में अफीम भारत लाई जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम बनाकर आईसीपी बाईपास रोड पर वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। जांच के दौरान नेपाल की ओर से आ रहे एक युवक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई।
झोले से मिली करीब 5 किलो अफीम
पुलिस जांच में युवक के झोले से 4 किलो 985 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पकड़े गए तस्कर की पहचान हुई
गिरफ्तार युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के जितना थाना क्षेत्र के जीतापुर गांव निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई है। रंजन, नेपाल से अफीम लाकर भारत में बेचने की फिराक में था।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
सप्लाई चैन की हो रही जांच
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद अफीम नेपाल के किस इलाके से लाई गई थी और इसे भारत में कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।
(फोटो – हरैया पुलिस ने आईसीपी रोड से अफीम तस्कर को दबोचा)
Motihari | Raxaul|Opium Worth ₹5 Crore Seized bu Haraiya Police in Raxaul, Smuggler Arrested