गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में 7 मामलों का अभियुक्त
Nepal Boarder Area TodayNews by अनिल कुमार।
Motihari/ Adapur पूर्वी चम्पारण जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के लतियाही गांव में राजेश्वर दूबे के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने 13 किलो 345 ग्राम गांजा बरामद किया। यह गांजा घर के बरामदे में गड्ढा बनाकर छुपाया गया था। छापेमारी का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) धीरेंद्र कुमार ने किया।
तस्करी के लिए छुपाकर रखा था गांजा:
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अभियुक्त राजेश्वर दूबे अपने घर में गांजा छुपाकर रखता है और उसे तस्करी के माध्यम से अन्य जगह पहुंचाता है। सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में गांजा बरामद हुआ।
गृह स्वामी गिरफ्तार:
तलाशी के दौरान गृह मालिक राजेश्वर दूबे को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी पर आदापुर थाना में पहले से ही सात मामले दर्ज हैं।
छापेमारी टीम का नेतृत्व:
इस छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार के साथ आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी, पुअनि कन्हैया सिंह, पूजा कुमारी, और चौकीदार भरत कुमार पासवान व हरिशंकर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
फोटो: 13 किलो 345 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार।