Motihari |Raxaul|अनिल कुमार|
रक्सौल: नए रक्सौल के निर्माण पर जोर, विकास कार्यों की रूपरेखा तय-
रक्सौल। नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में नये रक्सौल के निर्माण पर जोर, विकास कार्यों की रूपरेखा तय हुई।
गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय के प्रशासनिक भवन में कार्यवाहक सभापति पुष्पा देवी की अध्यक्षता में नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक का संचालन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर के विकास कार्यों की समीक्षा और भावी योजनाओं पर चर्चा करना था।
एकजुटता से विकास का आह्वान-
बैठक की शुरुआत में कार्यवाहक सभापति पुष्पा देवी ने सभी पार्षदों को संबोधित करते हुए नगर के चहुंमुखी विकास के लिए एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही ‘नया रक्सौल’ बनाया जा सकता है। बैठक में कुल 6 मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें नगर की साफ-सफाई के लिए एनजीओ का चयन, जल संकट के समाधान हेतु शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना और सभी वार्डों में विकास परियोजनाएं शुरू करना शामिल था।
ऐतिहासिक कुएं के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव-
वार्ड नंबर 14 के पार्षद दीपक कुमार गुप्ता ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखते हुए बताया कि मौजे गांव स्थित ऐतिहासिक कुएं का ‘जल-जीवन हरियाली’ कार्यक्रम के तहत जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने छोटे नालों को मुख्य नाले से जोड़ने की भी मांग की। अन्य पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्डों की समस्याओं और विकास योजनाओं को बोर्ड के सामने रखा।
सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं पर फोकस-
बैठक में मुख्य मार्गों के सौंदर्यीकरण, शहर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने और जनसुविधा केंद्र के ऊपर दो मंजिला भवन बनाने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी सहमति बनी। सभी पार्षदों ने अपनी लंबित मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया।
शांतिपूर्ण माहौल में हुए निर्णय-
बैठक के समापन के बाद, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि सभी प्रस्तावों पर शांतिपूर्ण और सकारात्मक माहौल में चर्चा हुई और उन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बोर्ड द्वारा लिए गए सभी निर्णयों को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा। इस दौरान सिटी मैनेजर अभिनाश कुमार, स्वच्छता प्रबंधन कन्हैया कुमार यादव सहित कई अन्य अधिकारी और पार्षद मौजूद थे।
Motihari | Raxaul| Proposal for ‘Developed Raxaul’ in the Municipal Council’s General Board Meeting