spot_img
Friday, January 23, 2026
Homeबिहारमोतिहारीभाजपा की नामांकन रैली में जनसैलाब, अनुराग ठाकुर बोले – जहां एनडीए...

भाजपा की नामांकन रैली में जनसैलाब, अनुराग ठाकुर बोले – जहां एनडीए की सरकार, वहां विकास

-

Motihari |Raxaul | अनिल कुमार|


हरैया में हुई भाजपा की विशाल रैली

विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को रक्सौल प्रखंड के हरैया स्थित आईसीपी रोड किनारे निजी मैदान में भाजपा की विशाल नामांकन रैली आयोजित की गई। रैली की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर और पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अजय पटेल ने किया। रैली स्थल पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ने लगी थी, जिससे पूरा मैदान भाजपा समर्थकों के नारों से गूंज उठा।


“जहां एनडीए की सरकार, वहां विकास और विश्वास” – अनुराग ठाकुर

अपने संबोधन में सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां एनडीए की सरकार है, वहां विकास, विश्वास, सुशासन और पारदर्शिता है। उन्होंने कहा कि पिछले बीस वर्षों में भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों ने बिहार की तस्वीर बदल दी है।
ठाकुर ने कहा कि युवाओं को 50 लाख रोजगार, किसानों को फसल का उचित दाम, हर घर को 125 यूनिट मुफ्त बिजली और जीविका दीदियों को आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को एम्स, आईआईटी, आईआईएम जैसी संस्थाएं मिली हैं और अब गांव-गांव तक सड़क व बिजली पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि रक्सौल में एयरपोर्ट निर्माण का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा।


“जंगलराज की वापसी का मतलब फिर अंधकार युग”

अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनडीए सरकार ने डेढ़ करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया और एक करोड़ बहनों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया। उन्होंने कहा कि पहले के शासनकाल में बिहार में 118 नरसंहार, अपहरण, फिरौती और महिलाओं की असुरक्षा आम बात थी। अगर जंगलराज की वापसी हुई, तो बिहार फिर उसी अंधकार युग में चला जाएगा।

उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने साहबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिया है। ठाकुर ने कहा –

“अमेरिका ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का खात्मा किया, लेकिन लालू प्रसाद ने बिहार में एक नए ओसामा को टिकट देकर फिर से गुंडाराज लाने का प्रयास किया है।”


योगी आदित्यनाथ का संदेश – ‘ऐसे लोगों को पनपने न दें’

ठाकुर ने सभा में एक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब वे रक्सौल आ रहे थे, तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि कहां जा रहे हो। जब उन्होंने बताया कि रक्सौल जा रहा हूं तो योगी जी ने कहा कि यह भारत-नेपाल की सीमा है, जहां बेटी-रोटी का पवित्र संबंध है।
योगी जी ने संदेश दिया – “हमने तो ओसामा के रिश्तेदार अतीक अहमद को शांत कर दिया, अब बिहार की जनता भी ऐसे लोगों को पनपने न दे।”


बिहार को मिली बड़ी सौगातें – ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को 9 लाख 23 हजार करोड़ रुपये की सहायता दी है, 115 नई रेल लाइनें स्वीकृत की हैं और 300 से अधिक ट्रेनों में स्टॉपेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अब बिहार से 8 अमृत भारत और 13 वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं, जो विकास की नई गाथा लिख रही हैं।


संजय जायसवाल ने विपक्ष पर बोला हमला

इस मौके पर सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने भी विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार ने हर क्षेत्र में तरक्की की है, जबकि विपक्ष की राजनीति केवल परिवारवाद तक सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने जनता के विश्वास और विकास दोनों पर खरा उतरने का काम किया है।


‘फिर खिलेगा कमल’ के नारों से गूंज उठा मैदान

रैली स्थल पर दूर-दूर से आए भाजपा समर्थकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैदान ‘मोदी-योगी-जायसवाल जिंदाबाद’ और ‘रक्सौल में फिर कमल खिलेगा’ के नारों से गूंज उठा।
मंच पर मौजूद नेताओं ने जनता से अपील की कि वे एक बार फिर विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें।


फोटो/वीडियो:
भाजपा की नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब, अनुराग ठाकुर बोले – जहां एनडीए की सरकार, वहां विकास और विश्वास है


Motihari Raxaul Massive turnout at the BJP nomination rally; Anurag Thakur declares: ‘Development is guaranteed wherever the NDA rules.

Related articles

Video thumbnail
Raxsul | भारत- नेपाल सीमा पर गोल्ड स्मगलिंग का मोस्ट वांटेट मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 22/01/2026
00:15
Video thumbnail
Motihari के ढाका थाने में जनता दरबार, एसपी स्वर्ण प्रभात ने क्या कहा? 22 January 2026
02:05
Video thumbnail
बोधगया बौद्ध महोत्सव 2026 PBSHABD, 22 January
01:30
Video thumbnail
देखिये रक्सौल में कैसे होती है, शराब की तस्करी?21 January 2026
01:16
Video thumbnail
दरभंगा : हाइकोर्ट के आदेश पर चार दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई, PBSHABD, 20 January 2026
02:51
Video thumbnail
नालंदा | जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने आरसीपी सिंह की वापसी पर जताया विरोध, PBSHABD, 19 January 2026
00:57
Video thumbnail
मुजफ्फरपुर: महिला और तीन बच्चों की मौत, प्रेमी गिरफ्तार, पति से पूछताछ जारी, PBSHABD,19 January 2026
00:14
Video thumbnail
Varanasi | Mauni Amavasya American Citizens Join the Festive Celebrations, PBSHABD, 18 January 2026
00:22
Video thumbnail
17 January 2026
00:58
Video thumbnail
बेतिया| भारत-नेपाल सीमा पर, एसएसबी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को ब्यूटीशियन ट्रेनिंग, PBSHABD,15 January
01:46

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts