रामगढ़वा की रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड राइस मिल में आयकर विभाग का छापा, 15 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई
आयकर विभाग की टीम, ‘शुभ विवाह’ पोस्टर लगे तीन दर्जन गाड़ियों में 150 अधिकारी व करीब 70 जवानों के साथ पहुँची
रक्सौल से अनिल कुमार।
आयकर विभाग की टीम ने फिल्मी अंदाज में पूर्वी चम्पारण में रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा स्थित रिपुराज एग्रो राइस मिल में छापेमारी की। यह कार्रवाई शुक्रवार दोपहर 12 बजे से लगातार जारी है। विभाग ने रिपुराज ग्रुप के 15 से अधिक ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया।
आयकर अधिकारियों की टीम 32 गाड़ियों में पहुंची, जिन पर ‘शुभ विवाह अविनाश संग नेहा’ का स्लोगन लिखा था, ताकि किसी को शक न हो। इस छापेमारी में 150 अधिकारी, एसएसबी की टीम और केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स के 70 जवान शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, रिपुराज ग्रुप की कंपनियों के वार्षिक टर्नओवर, अर्जित संपत्ति और अन्य जगहों पर किए गए निवेश की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में कंपनी की संपत्ति और निवेश उनके आयकर रिटर्न से मेल नहीं खा रहे हैं।
टैक्स चोरी की सूचना-
आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि यह समूह टैक्स चोरी में लिप्त है। इसके आधार पर रक्सौल, मोतिहारी, पटना और दिल्ली समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई। साइबर फोरेंसिक टीम द्वारा समूह के कंप्यूटर, मोबाइल और ईमेल की जांच की जा रही है।
भारी मात्रा में नकदी और सामान ज़ब्त-
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकद और कीमती सामान ज़ब्त हुए हैं। हालांकि, आयकर विभाग ने फिलहाल कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया है।
रिपुराज ग्रुप का कारोबार-
रिपुराज ग्रुप चावल के मिलिंग और गैर-बासमती चावल के निर्यात में सक्रिय है। यह समूह नेपाल, बांग्लादेश और सऊदी अरब जैसे देशों में चावल निर्यात करता है। 2010-11 में स्थापित इस समूह की पहली चावल मिल 2012 में शुरू हुई थी। इसके बाद 2018 और 2023 में नई मिलों के साथ कारोबार का विस्तार हुआ।
फिलहाल, आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। 1100 करोड़ रुपये के कारोबार वाला यह समूह रामेश्वर प्रसाद गुप्ता और उनके बेटे रिपु रमन व रिशु रमन के नेतृत्व में संचालित होता है।
Income Tax Department raid at Ramgarhwa’s Ripuraj Agro Private Limited Rice Mill, action taken at over 15 locations.