एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर कार्रवाई
रक्सौल। अनिल कुमार।
हरैया थाना की पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कर दो युवकों को पकड़ा है, जिनके पास से 54 बोतल प्रतिबंधित ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद हुई। गिरफ्तार युवकों की पहचान राज कुमार और प्रांजल कुमार पटेल के रूप में की गयी है।
सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल में नशा कारोबार के खिलाफ एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस का अभियान तेज़ी से जारी है। इसी क्रम में हरैया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।
रक्सौल-हाईवे मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास छापेमारी
थानाध्यक्ष किशन पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर रक्सौल-हाईवे मुख्य पथ स्थित एक पेट्रोल पंप के पास छापेमारी की गई। इस दौरान दो युवकों को पकड़ा गया, जिनके पास से 54 बोतल प्रतिबंधित ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद हुई।
नेपाल ले जाने की थी योजना
पुलिस के अनुसार, ये कफ सिरप नेपाल भेजने की योजना थी। गिरफ्तार युवकों की पहचान राज कुमार (उम्र 20 वर्ष, पिता – स्व. संतोष प्रसाद) और प्रांजल कुमार पटेल (उम्र 19 वर्ष, पिता – नंदू प्रसाद पटेल), निवासी आश्रम रोड, रक्सौल के रूप में हुई है।
पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष किशन पासवान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि दोनों युवकों को इतनी मात्रा में कफ सिरप कहां से मिली और इसका पूरा सप्लाई नेटवर्क क्या है।
पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में मची हलचल
बताया गया कि प्रतिबंधित कफ सिरप का उपयोग नशे के रूप में किया जाता है और भारत-नेपाल सीमा पर इसकी तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
नशा कारोबार पर लगातार सख्त कार्रवाई
एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में नशा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
(फोटो – रक्सौल में नशीली दवाओं की तस्करी में दो गिरफ्तार) deshVani
अगर चाहें तो मैं इसका छोटा सा सोशल मीडिया पोस्ट भी बना सकता हूँ।