रक्सौल। अनिल कुमार।
भारत-नेपाल सीमा पर एक बड़े मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह भी पता चला है कि इन सबके पीछे सिराज खान टाइप मास्टर माइंड देश के महानगरों से अपना जाल बछाए हुए हैं।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम, एसएसबी 47वीं बटालियन, रक्सौल पुलिस और सामाजिक संगठनों के संयुक्त अभियान में रक्सौल के बाटा चौक से दो नेपाली युवतियों को उत्तर प्रदेश ले जा रहे सात मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनमें दो महिलाएँ भी शामिल हैं।
सूचना मिलने पर हुई कार्वाई-
14 फरवरी 2025 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के इंस्पेक्टर विकास कुमार को सूचना मिली कि कुछ नेपाली युवतियों को तस्करी कर उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है। इस आधार पर एसएसबी, रक्सौल पुलिस, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर और स्वच्छ रक्सौल ने संयुक्त अभियान चलाया। बाटा चौक पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी रोकी गयी, जिसमें दो नेपाली युवतियाँ थीं। पूछताछ के लिए सभी को रक्सौल थाना लाया गया।

युवतियों को झूठ बोलकर बुलाया गया था-
युवतियों ने बताया कि वे नेपाल के परसा और रौतहट जिलों की रहने वाली हैं। उनके जीजा के दोस्त दिनेश साह और संजीत कुमार यादव ने छपरा (बिहार) में लक्ष्मी पूजा में शामिल होने की बात कहकर उन्हें बुलाया था। इसके बदले में 15 हजार रुपये देने का वादा किया गया था।
- पूजा से पहले युवतियों को शरीर की लंबाई, चौड़ाई और अन्य माप लेकर वीडियो बनाने और भेजने को कहा गया।
- युवतियों ने वीडियो दिनेश साह को भेजा, जिसने इसे छपरा के जितेंद्र कुमार और राजेश कुमार तक पहुंचाया।
उत्तर प्रदेश भेजने की साजिश
जांच में सामने आया कि जितेंद्र और राजेश, यूपी के कुशीनगर के सिराज खान को लड़कियों के वीडियो भेज रहे थे। सिराज खान ने 10 हजार रुपये एडवांस देकर युवतियों को लाने को कहा था। गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल से अन्य युवतियों के भी वीडियो मिले हैं।
महिलाओं का भी इस्तेमाल किया गया
गिरफ्तार जितेंद्र और राजेश कुमार ने छपरा की दो महिलाओं को लालच देकर इस धंधे में शामिल किया था। इन महिलाओं की मदद से नेपाली युवतियों को कुशीनगर तक पहुँचाने की योजना थी।
हालांकि, रक्सौल में ही पुलिस ने तस्करों को पकड़ लिया। युवतियों को पहले छपरा ले जाने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में उन्हें कुशीनगर भेजने की साजिश रची गई थी।
एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही आगे की जांच
स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने रक्सौल थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। कार्रवाई में एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर विकास कुमार, रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, अरविंद द्विवेदी, मिक्की कुमारी, नीतू कुमारी, ओम प्रकाश, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की जिला परियोजना समन्वयक आरती, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता और विजय कुमार शर्मा मौजूद थे। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
फोटो: रक्सौल बॉर्डर पर मानव तस्करी का खुलासा, सात तस्कर गिरफ्तार
Who is Siraj Khan from UP, who demanded videos of Nepali girls?
Two girls rescued, 7 human traffickers arrested