रक्सौल | अनिल कुमार|
मासिक बैठक में हुआ चुनाव
रक्सौल में लायंस क्लब की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लायनिस्टिक वर्ष 2025-2026 के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। यह पदाधिकारी आगामी 1 जुलाई 2025 से अपना कार्यभार संभालेंगे।
बिमल सर्राफ बने नए अध्यक्ष
इस बैठक में लायन बिमल सर्राफ को क्लब का नया अध्यक्ष चुना गया। उनके साथ अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया:
- सचिव: लायन मोहम्मद निजामुद्दीन
- कोषाध्यक्ष: लायन अमित कुमार
- प्रथम उपाध्यक्ष: लायन प्रियंका सोनी
- द्वितीय उपाध्यक्ष: लायन पवन किशोर कुशवाहा
- सह-सचिव: लायन डॉ. भावना चौहान
सदस्यों ने दी बधाई और समर्थन
बैठक में क्लब के सभी सदस्यों ने नव-निर्वाचित टीम को बधाई दी और क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वर्तमान अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स, लायन गणेश धानोठिया, लायन नारायण रुंगटा, लायन शंभू प्रसाद चौरसिया, लायन हेमंत अग्रवाल, लायन बसंत जालान, लायन सुमित भरतिया समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
आगामी सेवा कार्यों पर भी हुई चर्चा
बैठक में आने वाले वर्ष के सेवा कार्य, समाज कल्याण योजनाएं और जनहित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने सामूहिक सहयोग और समर्पण के साथ क्लब को और अधिक सक्रिय बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
मीडिया को दी गई जानकारी
इस बैठक और चुनाव की जानकारी क्लब के सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने प्रेस को दी। उन्होंने क्लब की आगामी योजनाओं और सामाजिक सरोकारों की रूपरेखा भी साझा की।
फोटो कैप्शन: लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष बने बिमल सर्राफ