spot_img
Friday, January 9, 2026
Homeबिहारमोतिहारी47th एसएसबी की वाइब्रेंट विलेज भरतमई में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 150 से...

47th एसएसबी की वाइब्रेंट विलेज भरतमई में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 150 से अधिक लाभान्वित

-

Motihari | रक्सौल| अनिल कुमार| 

भीषण शीतलहर और अत्यधिक ठंड के इस कठिन समय में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 47वीं बटालियन ने एक बार फिर अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सीमावर्ती भरतमई गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। 

यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य सेवाओं तक ग्रामीणों की पहुंच सुनिश्चित करने वाला रहा, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में बल और जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग को मजबूत करने की दिशा में भी एक अहम कदम साबित हुआ।

यह मेडिकल सिविक एक्शन  कार्यक्रम भरतमई मंदिर के समीप आयोजित किया गया, जिसे बटालियन के कमांडेंट (मेडिकल) डॉ. निशि कान्त के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में ‘सी’ कंपनी, धूपवाटोला द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं डॉ. निशि कान्त ने की। 

इस अवसर पर सहायक कमांडेंट सचिन जवानों के साथ उपस्थित रहे और संपूर्ण आयोजन के दौरान व्यवस्था, सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

150 से अधिक ग्रामीणों को मिला निःशुल्क इलाज-

शिविर में ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली। पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों सहित 150 से अधिक ग्रामीणों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार का लाभ उठाया। 

चिकित्सा टीम द्वारा खांसी, जुकाम, बुखार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह (शुगर), सांस फूलने की समस्या, जोड़ों व कमर दर्द, शरीर में जकड़न, खुजली व अन्य चर्म रोग, कान दर्द व बहने की शिकायत, आंखों से पानी आना, कम दिखाई देना सहित मौसमी एवं सामान्य रोगों की गहन जांच की गयी।

जांच के उपरांत मरीजों को आवश्यक दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

स्वास्थ्य जागरूकता पर भी दिया गया विशेष जोर-

कड़ाके की ठंड को देखते हुए एसएसबी के चिकित्सकों एवं जवानों ने ग्रामीणों को ठंड से बचाव के उपाय, स्वच्छता बनाए रखने, संतुलित आहार लेने, नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करने तथा समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। शिविर का उद्देश्य केवल बीमारी का इलाज करना ही नहीं, बल्कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना भी रहा।

ग्रामीणों ने जताया आभार-

शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने एसएसबी द्वारा किए गए इस जनकल्याणकारी प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सीमित होती है, ऐसे में एसएसबी द्वारा लगाए गए इस तरह के शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोगी और राहत देने वाले हैं। इससे न केवल इलाज की सुविधा मिलती है, बल्कि सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास, अपनापन और सहयोग की भावना भी और मजबूत होती है।

आगे भी जारी रहेंगे ऐसे कार्यक्रम-

एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी मेडिकल सिविक एक्शन कार्यक्रमों के माध्यम से सीमावर्ती एवं वाइब्रेंट विलेज क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाएं और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता और सेवा पहुंचाई जा सके।

फोटो,वीडियो -कड़ाके की ठंड में एसएसबी 47वीं बटालियन की बड़ी मानवीय पहल

वाइब्रेंट विलेज भरतमई में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 150 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित

Motihari | Raxaul| The47th SSB held a free medical camp in Vibrant Village Bharatmai, benefiting over 150 people.

Related articles

Video thumbnail
5 January 2026
00:20
Video thumbnail
रक्सौल रेलवे परिसर में ठंड से बचाव के लिए अस्थायी आश्रय स्थल का हुआ शुभारंभ, 3 January 2026
02:46
Video thumbnail
रक्सौल | रेलवे परिसर में अस्थायी आश्रय स्थल का हुआ शुभारंभ, 3 January 2026
00:47
Video thumbnail
शगुन साड़ी शोरूम’ बना रक्सौल की पहली पसंद 30 December 2025
01:22
Video thumbnail
रक्सौल | बेहतर परिधानों की तलाश में ‘शगुन साड़ी शोरूम’ बना लोगों की पहली पसंद30 December 2025
01:32
Video thumbnail
83 किलोग्राम गांजा के साथ पिकअप वाहन जब्त, एक युवक हिरासत में, 28December 2025
00:57
Video thumbnail
भारत-नेपाल सीमा पर अंतरराष्ट्रीय मिलावटी तेल तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़, 5 गिरफ़्तार 27 December
02:04
Video thumbnail
25December 2025
01:09
Video thumbnail
ISRO launches BlueBird Block-2 satellite on LVM3-M6, PBSHABD, 24 December
00:26
Video thumbnail
‘संस्कृति के सोपान’ के लिए प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ को मिला ‘सत्याग्रह सम्मान–2025’, 21 December 2025
01:47

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts