पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई–
पूर्वी चंपारण जिले के पीपरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए गए अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार छापेमारी करते हुए पुलिस ने न सिर्फ शटर कटवा गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को पकड़ा, बल्कि आर्म्स एक्ट के तहत एक युवक को हथियार समेत भी दबोच लिया।
आग्नेयास्त्र समेत युवक गिरफ्तार-
छापेमारी के दौरान हरदिया बाद निवासी मिट्ठू कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से एक लोकलमेड कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त हुआ। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है।
शटर कटवा गिरोह पर कसा शिकंजा-
इसी अभियान के दौरान पुलिस ने शटर तोड़कर चोरी करने वाले कुख्यात गिरोह के दो सदस्यों को भी धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सलाउद्दीन मियां (निवासी लकड़ी दरगाह, थाना बड़हरिया, जिला सिवान) और दिनेश कुमार (निवासी जीरादेई, सिवान) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले कई औजार भी जब्त किए हैं।
थानाध्यक्ष का बयान
पीपरा थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम इस गिरोह की गतिविधियों को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है। गिरफ़्तार सदस्यों से पूछताछ के आधार पर चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है। वहीं, हथियार के साथ पकड़े गए युवक की पृष्ठभूमि और अपराध रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है।
Motihari | Two Members of ‘Shutter-Cutting’ Gang and One Youth Caught with Firearm Arrested by Pipara Police