Motihari | Patahi |
जन्माष्टमी मेले से बुलाकर किया हमला-
मोतिहारी जिला के पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर गांव निवासी सुजीत कुमार को रविवार की रात बदमाशों ने गोली मार दी। वह बबनडीहा मठ पर आयोजित जन्माष्टमी मेले में शामिल होने गया था। मेले के दौरान कुछ युवक उसे बुलाकर पचपकड़ी के खरहनिया ले गए। वहां पहले उसकी पिटाई की गई और फिर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली उसकी पीठ में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
घटना स्थल पर मारपीट और गोलीबारी-
सुजीत ने पुलिस को बताया कि मेला देखने के लिए वह रात करीब दस बजे घर से निकला था। तभी खरहनिया के सुबोध कुमार और सुजीत कुमार उसे लेकर गए। वहां पहले से छोटू नामक युवक समेत चार–पांच अज्ञात लोग मौजूद थे। बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनकर जांच की और आरोप लगाया कि वह किसी लड़की के साथ गलत संबंध रखता है। जब सुजीत ने इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसकी पिटाई की। सुजीत किसी तरह वहां से भागने लगा तो पीछे से गोली मार दी गई, जो उसकी पीठ में लगी।
स्थानीय युवकों ने कराया प्राथमिक उपचार-
घटना के बाद भीड़ में शामिल दो युवकों ने घायल सुजीत को इलाज के लिए छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम पहुँचाया। नर्सिंग होम प्रबंधन द्वारा सूचना दिए जाने पर छतौनी पुलिस मौके पर पहुँची और घायल का बयान दर्ज किया। डॉक्टरों के अनुसार सुजीत अब खतरे से बाहर है।
पुलिस जांच जारी-
छतौनी के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि मामले में दिए गए आवेदन को पचपकड़ी थाना भेजा जाएगा और कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है।
परिवार में दहशत का माहौल-
घायल सुजीत पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर गांव निवासी हरिचंद्र चौधरी का पुत्र है। वारदात के बाद से परिवार और गांव के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।