Saturday, April 12, 2025
spot_img
HomeBreakingआर्म्स के साथ युवक की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल, मोतिहारी में...

आर्म्स के साथ युवक की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल, मोतिहारी में दो गिरफ्तार

-


वायरल हुई तस्वीर से मचा हड़कंप

कोटवा (पूर्वी चंपारण)। इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड करने वाले व कथित रूप से आर्म्स मुहैया करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त-युवक क्रमश: आदर्श कुमार व आर्यन कुमार हैं। दोनों भोपतपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताये गये हैं।

भोपतपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की आर्म्स के साथ तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और जांच शुरू की।


पहचान होते ही युवक को किया गया गिरफ्तार

वायरल तस्वीर की जांच में सामने आया कि फोटो में दिखाई दे रहा युवक भोपतपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह का पुत्र आदर्श कुमार है। पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।


पिस्टल देकर फोटो खींचने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस पूछताछ में आदर्श कुमार ने बताया कि यह तस्वीर पुरानी है। उसने दावा किया कि जसौली पट्टी (कोटवा थाना क्षेत्र) निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह का पुत्र आर्यन कुमार उसका दोस्त है, जिसने अपने पास मौजूद पिस्टल उसे थमाकर तस्वीर खींची और बाद में वायरल कर दी।

इस खुलासे के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आर्यन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार युवकों के घर से नहीं मिले हथियार

हालांकि, तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों युवकों के घर से कोई भी आर्म्स बरामद नहीं हुए। इसके बावजूद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।


थानाध्यक्ष बोले – मामले में अग्रेतर कार्रवाई जारी

थानाध्यक्ष प्रत्युष विक्की ने बताया कि

“वायरल फोटो और बयान के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।”


फोटो कैप्शन:
आर्म्स के साथ वायरल हुई तस्वीर
गिरफ्तार आरोपी – आदर्श कुमार और आर्यन कुमार
जांच करती भोपतपुर पुलिस


“Youth’s Photo with Arms Goes Viral on Internet Media, Two Arrested in Motihari”

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts