मोतिहारी। निखिल विजय कुमार सिंह।
आठ माह से पतौरा में चल रही थी नेपाली नोटों की छपाई-
मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पतौरा में जाली नोट छापने के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जानकारी के अनुसार, ‘नोट डबलर’ के नाम से चर्चित रवि श्रीवास्तव पिछले सात-आठ महीनों से किराए के एक मकान में नेपाली जाली नोट छापने का अवैध धंधा चला रहा था।
चौंकाने वाली बात यह है कि उसने मकान मालिक और आसपास के लोगों को इस काले कारोबार की भनक तक नहीं लगने दी। स्थानीय स्तर पर उसकी गतिविधियों को इतना गुप्त रखा गया था कि किसी को वहां आने-जाने वाले संदिग्धों पर संदेह नहीं हुआ।
रवि श्रीवास्तव की निशानदेही पर नेपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई-
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक सप्ताह पूर्व नेपाल के बारा जिला पुलिस ने रवि श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान रवि ने मोतिहारी स्थित अपने ठिकाने का राज उगला। इसके बाद कलया और बारा समेत नेपाल के आधा दर्जन से अधिक जिलों की पुलिस टीम मोतिहारी पहुंची। नेपाल पुलिस ने सबसे पहले बंगाली कॉलोनी स्थित रवि के किराए के मकान पर छापेमारी की और उसकी पत्नी से पूछताछ की। हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया, लेकिन वहां से मिले सुरागों ने पुलिस को पतौरा स्थित असली ठिकाने तक पहुंचा दिया।
अरुण साह के मकान से बरामद हुए उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज-
नेपाल पुलिस ने जब पतौरा में अरुण साह के घर पर छापा मारा, तो वहां नोट डबलिंग के एक व्यवस्थित सेटअप का पता चला। मौके से बड़ी मात्रा में नेपाली जाली नोट, हाई-टेक प्रिंटर, कंप्यूटर, विशेष कागज के बंडल और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि रवि केवल नेपाली मुद्रा ही छापता था या वह भारतीय जाली नोटों के कारोबार में भी संलिप्त था। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने मोतिहारी को ही अपना सुरक्षित ठिकाना क्यों चुना।
सीमा पार सक्रिय सिंडिकेट की तलाश में जुटी पुलिस-
रविवार देर रात हुई इस छापेमारी के बाद स्थानीय पुलिस और नेपाल पुलिस के बीच समन्वय बढ़ गया है। सूत्रों का कहना है कि यह एक बड़ा नेटवर्क है जिसमें कई और लोग शामिल हो सकते हैं। इस सिंडिकेट के तार सीमा पार के अन्य जिलों से भी जुड़े होने की आशंका है। बरामद सामानों और रवि से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
Motihari | Nepal connection to counterfeit currency: Fake notes syndicate busted at Pataura
Motihari Nepal connection to counterfeit currency Fake notes syndicate busted at Pataura












