मोतिहारी के सूर्यपुर कॉलोनी में शहीद की प्रतिमा का अनावरण-
सूर्यपुर बाघवा टोला (सूरजपुर कॉलोनी) में अमर शहीद सीआरपीएफ जवान दिनेश चंद्र सेन जी की दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह एवं विधायक प्रमोद कुमार उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने नम आँखों से संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का भावनात्मक स्वागत समारोह-
समारोह में आए विशेष अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने भाग लेकर शहीद के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया।
सांसद ने याद किया शौर्य और बलिदान-
सांसद राधामोहन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि देश सदैव उन वीरजवानों का ऋणी रहेगा, जिन्होंने अपनी प्राण आहुति देकर मातृभूमि की रक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के उन प्रयासों का भी उल्लेख किया, जिनसे सैनिकों और उनके परिवारों को लगातार सहयोग एवं सम्मान मिलता रहा है।
सीमा पर जवानों की परिस्थितियाँ अब हुई सहज
सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि पहले हमारे जवानों को सीमा पर 50 से 100 किलोमीटर तक भारी हथियारों और उपकरणों के साथ पैदल चलना पड़ता था। अब सरकार ने सीमा क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाकर उनकी जिम्मेदारियों और चुनौतियों को काफी हद तक कम कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब अन्य देशों को गोला-बारूद निर्यात कर रहा है।
ग्रामीणों की जुबान पर सिर्फ एक ही आवाज – “शहीद अमर रहें”
पूरे गाँव और कार्यक्रम स्थल पर “वीर शहीद दिनेश चंद्र सेन अमर रहें” के नारे गूँजते रहे। यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का अवसर बना, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का संदेश भी छोड़ गया कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
सदर विधायक प्रमोद कुमार ने कहा –
सरकार शहीदों के परिवारों का पूरा सम्मान कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि शहीदों के परिवार को किसी चीज की कमी न हो। सांसद ने घोषणा की कि सभी शहीदों का स्मारक बनाया जाएगा और हर वर्ष 11 अगस्त को शहादत दिवस मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में शहीद की पत्नी पूर्णिमा सेन, पुत्र नितेश कुमार सेन, पुत्री नम्रता कुमारी सेन समेत ज़िले भाजपा जिला कीर्यकर्ता व नेतागण मौजूद थे।
यह समाचार स्थानीय और राष्ट्रीय भावनाओं को जोड़ता है, साथ ही शहीद सेन जी के गौरवशाली बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का संकल्प दोहराता है।
Motihari| MP Radha Mohan Singh Unveils Statue of Martyr Dinesh Chandra Sen in Suryapur Colony