Motihari | रक्सौल|अनिल कुमार|
रविवार को रक्सौल क्षेत्र के राजाराम साह महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय के संस्थापक और खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. रामचन्द्र प्रसाद गुप्त जी की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शैल देवी और सुपुत्र डॉ. प्रहस्त कुमार ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
शिक्षाविदों और गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान-
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नरेन्द्र किशोर ने की। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य और शिक्षाविद् लोगों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शिक्षाविदों ने डॉ. रामचन्द्र प्रसाद गुप्त के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके जैसे व्यक्तित्व का होना अत्यंत आवश्यक है।
शिक्षण क्षेत्र में खींची गई मील का पत्थर साबित होने वाली लकीर-
राजाराम साह महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य सह पूर्व सचिव ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि डॉ. रामचन्द्र प्रसाद गुप्त ने शिक्षा क्षेत्र में जो मार्ग प्रशस्त किया, वह आज भी मील का पत्थर साबित हो रहा है। राजाराम साह महाविद्यालय के प्रोफेसर संजय कुमार गुप्ता ने उन्हें दूरदर्शी सोच वाला महान व्यक्तित्व बताया, जिनका जीवन शिक्षा के लिए समर्पित रहा। उनके द्वारा स्थापित महाविद्यालय रूपी वटवृक्ष की छाँव में लाखों विद्यार्थी आज देश के विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।
सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान-
मंच संचालन कर रहे बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह कांग्रेस नेता प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने डॉ. गुप्त के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ. रामचन्द्र प्रसाद गुप्त जी ने सामाजिक क्षेत्र में ब्लांक रोड में शैल देवी विवाह भवन, धार्मिक क्षेत्र में आद्यदेवी भवानी मंदिर और शैक्षणिक क्षेत्र में राजाराम साह महाविद्यालय की स्थापना कर एक बेहतर सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण किया।
कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपने विचार रखे-
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बिहार विश्वविद्यालय आयोग के सदस्य डॉ. प्रोफेसर अनिल कुमार सिन्हा, संभावना अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त, खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रोफेसर सुरेन्द्र केशरी, वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रोफेसर हजारी प्रसाद गुप्त, समाजसेवी सह प्रोफेसर डॉ. शंभूस्लभ, भारत विकास परिषद के सदस्य रजनीश प्रियदर्शी, संत माइकल विद्यालय के डायरेक्टर अजीत कुमार सिंह, भाजपा नेता सुरेश यादव, मृणाल किशोर, आसमन यादव, तथा ठाकुर राम कैंपस के पूर्व प्रोफेसर पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोगों ने अपने विचार साझा किए।
उपस्थित जन समूह-
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर सुनिल कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, संतोष पांडेय, संजय कुमार, बलिराम प्रसाद, श्यामाकांत शर्मा, महमद सैफुल्लाह, महमद शकलैन समसी, डॉ. सुनिता कुमारी, विरेन्द्र पटेल, लालबाबू प्रसाद, तथा शिक्षेतर कर्मचारी महम्द सज्जाद, बृजकिशोर प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, साहेब पटेल, सुनिल कुमार, रमेश कुमार सिंह, रामपारस प्रसाद, योगेन्द्र राय, मुबारक नट, श्रीलाल प्रसाद, कमलेश्वर सिंह, राकेश राम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
क्या आप डॉ. रामचन्द्र प्रसाद गुप्त के जीवन या उनके किसी संस्थान के बारे में कोई अन्य जानकारी जानना चाहेंगे?
Motihari | Humble tributes offered on the 13th death anniversary of Dr. Ramchandra Prasad Gupta, the Pole Star of the education world.












