Motihari | Ragunathpur|
शहर से सटे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर चार अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ़्तार किया है। चोरी के जेवर खरीदने के आरोपित रघुनाथपुर के श्रीरामज्वेलर्स के संचालक, बलुआ चौक निवासी सुनार सुजीत कुमार सोनी को भी हिरासत में लिया गया है।
रघुनाथपुर वार्ड 28 स्थित सुभाषचंद्र ओझा के घर से अज्ञात चोरों ने नकद 15 हजार, सोने चांदी के गहने, मोबाइल की चोरी कर फरार हो गए थे।
पुलिस ने बालगंगा के चंदन कुमार, कल्लू कुमार और चोरी के मोबाइल ख़रीदने वाले बालगंगा निवासी राजा कुमार को गिरफ़्तार किया है। साथ ही बलुआ चौक निवासी सुनार सुजीत कुमार सोनी को भी हिरासत में लिया गया है।
चार दिनों में सुलझा चोरी का बड़ा मामला–
मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांधी नगर वार्ड नंबर 28 में 2 अगस्त को सुभाष चंद्र ओझा के घर हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। घटना के महज कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने मामले में शामिल चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी का सामान भी बरामद किया।
डीएसपी ने दी जानकारी–
रघुनाथपुर थाना कांड संख्या 215/25 के संबंध में रघुनाथपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने बालगंगा के चंदन कुमार और कल्लू कुमार को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी का जेवर खरीदने वाले रघुनाथपुर के श्रीराम ज्वेलर्स के संचालक, बलुआ चौक निवासी सुनार सुजीत कुमार सोनी को भी हिरासत में लिया गया।
मोबाइल खरीद-बिक्री करने वाला भी गिरफ्तार–
इसी कड़ी में चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री करने वाले बालगंगा के राजा कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि चोरी के जेवर सुनार द्वारा पिघला दिए गए थे। लैब रिपोर्ट के आधार पर इसे प्रमाणित किया गया है।
बरामदगी–
पुलिस ने मौके से पांच चोरी के मोबाइल फोन और अन्य सबूतों को विधिवत ज़ब्त किया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।