मोतिहारी | संवाददाता
थाने में उपस्थित होकर पक्ष रखने का निर्देश, फिलहाल जमानत पर हैं नेता
पूर्वी चम्पारण में चकिया थाना क्षेत्र के चर्चित संवेदक राजीव रंजन हत्याकांड में एक नयी कार्रवाई सामने आयी है। चकिया पुलिस ने राजद नेता देवा गुप्ता को मामले में अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है।
पुलिस के अनुसार, राजद नेता को उनके निवास पर औपचारिक नोटिस भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि “मामले में आपकी संलिप्तता थी या नहीं, इस पर थाने में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें।”
सूत्रों के अनुसार, देवा गुप्ता इस प्रकरण में वर्तमान में ज़मानत पर चल रहे हैं।
अगस्त 2023 में हुई थी संवेदक की हत्या-
गौरतलब है कि यह मामला 20 अगस्त 2023 का है, जब चकिया प्रोफेसर कॉलोनी निवासी संवेदक राजीव रंजन की पावर हाउस चौक के समीप एक सब्ज़ी दुकान के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना के बाद क्षेत्र में व्यापक तनाव फैल गया था और पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ भी की थी।
पीड़ित परिवार ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी-
इस संबंध में मृतक राजीव रंजन की मां किशोरी देवी ने चकिया थाना में पाँच नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज नामों में शामिल हैं —
- पुष्कर सिंह, निवासी – कुड़िया गाँव, थाना पीपराकोठी
- रूपेश सिंह, निवासी – सागर चुरामन गाँव, थाना कोटवा
- कुणाल सिंह, निवासी – कुड़िया गाँव, थाना पीपराकोठी
- राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया, निवासी – खजुरिया गाँव, थाना गोविंदगंज
- देवा गुप्ता, निवासी – छतौनी, मोतिहारी
इन सभी पर हत्या की साजिश और निष्पादन में शामिल होने का आरोप लगाया गया था।
पुलिस कर रही है आगे की जांच-
चकिया पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी साक्ष्यों और गवाहों की पुनः समीक्षा की जा रही है।
नोटिस जारी करने के बाद अब उम्मीद है कि राजद नेता देवा गुप्ता थाने में पेश होकर अपना बयान देंगे। पुलिस जल्द ही केस की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप सकती है।
Motihari | Contractor Murder Case in Chakia: Police Issue Notice to RJD Leader Deva Gupta












