spot_img
Sunday, April 27, 2025
spot_img
Homeबिहारमोतिहारीआदापुर में डॉ. आंबेडकर जयंती व विश्वेश्वरैया पुण्यतिथि पर मैट्रिक में सफल...

आदापुर में डॉ. आंबेडकर जयंती व विश्वेश्वरैया पुण्यतिथि पर मैट्रिक में सफल छात्र हुए सम्मानित

-


महापुरुषों की स्मृति में पुष्पांजलि और राष्ट्रगान के साथ हुई शुरुआत

आदापुर प्रखंड के नकरदेई थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकेनवा चौक स्थित त्रिपाठी बिल्डिंग में संचालित आर.के. ट्यूशन सेंटर में सोमवार को एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती और भारत रत्न ई.एम. विश्वेश्वरैया की पुण्यतिथि के अवसर पर रखा गया था। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महापुरुषों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर और राष्ट्रगान के साथ की गई। मंच संचालन शिक्षक राजन कुमार ने किया।


डॉ. आंबेडकर की शिक्षावाणी को बताया गया प्रेरणा स्रोत

समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी किशोरी पटेल ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने शिक्षा को शेरनी का दूध कहा था और बताया था कि जो जितना पीता है, उतना ही दहाड़ता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही गरीबी से बाहर निकलने का एकमात्र मार्ग है, इसलिए सभी बच्चों को पढ़ाई के प्रति समर्पित रहना चाहिए।


ई.एम. विश्वश्वरैया की तकनीकी योगदान को किया गया याद

सुनील कुशवाहा ने ई.एम. विश्वश्वरैया के योगदान को याद करते हुए बताया कि

“वे भारत के प्रमुख अभियंता थे और उन्होंने मोकामा पुल के निर्माण में महत्वपूर्ण तकनीकी सलाह दी थी।”

उनकी पुण्यतिथि पर उन्होंने बच्चों से विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन का संकल्प लेने की अपील की।


बच्चों को घड़ी, स्टेशनरी और प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। बच्चों को साउंडलेस घड़ी, स्टेशनरी किट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समारोह में उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस अवसर पर सुनील कुशवाहा, शिव शंकर गिरि, संजीव सागर, सुरेश राम, कुणाल कुमार, यमुना पटेल, रामेश्वर कुशवाहा, भरत पटेल, नंदलाल पटेल, विजय सक्सेना, ओमप्रकाश कुशवाहा, हीरा पटेल सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


पुरस्कृत छात्र-छात्राओं की सूची

पुरस्कृत छात्रों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
बबिता कुमारी, अमलेश कुमार, रितिक कुमार, अंकेश कुमार, राजन कुमार, सोनू कुमार, सचिन कुमार, कल्याण कुमार, विवेक कुमार, प्रिंस कुमार, अमृता कुमारी, राजाबाबू कुमार व नूरसमीर आदि।


Students Honoured on Ambedkar Jayanti and Visvesvaraya Remembrance Day at Adapur
Matric Toppers Felicitated at R.K. Tuition Centre Ceremony

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts