मोतिहारी। रक्सौल से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और नेपाल आर्म्ड फोर्स के जवानों ने दीपावली के अवसर पर आपस में मिठाई बांटकर और दीप जलाकर खुशियां साझा कीं।
रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी की 47वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल एपीएफ के जवानों को मिठाइयां बांटी और दोनों देशों के सुरक्षाबलों ने पिलर संख्या 393 के पास मिलकर दीप जलाए और फुलझड़ियां भी जलाईं।
एसएसबी अधिकारी उत्तम घोष ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बेटी-रोटी का मजबूत संबंध है, और दोनों देशों के सुरक्षाबल मिलकर सीमा पर शांति बनाए रखने के साथ-साथ सूचना के आदान-प्रदान के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हैं।
दीपावली का त्योहार सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि नेपाल में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। दोनों देशों के बीच हर पर्व-त्योहार पर भाइचारे का संदेश मजबूत किया जाता है। चाहे कोई त्योहार हो या संकट की घड़ी, भारत और नेपाल हमेशा साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं और हर मुश्किल का सामना करते हैं।
इसी कड़ी में हरैया थाना में भी दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि त्योहारों पर छुट्टी मिलना कठिन होता है, इसलिए सभी जवान मिलकर थाना में ही दीपावली मनाते हैं ताकि किसी को अपने घर की कमी महसूस न हो।
The personnel of the Sashastra Seema Bal (SSB)and the Nepal Armed Force shared festive joy on Diwali.