पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया-एक्स पर कहा-श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया। अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कारण उन्होंने कई लोगों का प्रिय बना लिया।
प्रधानमंत्री ने लिखा- रतन टाटा जी के सबसे अनूठे पहलुओं में से एक बड़े सपने देखने और उन्हें वापस देने का जुनून था। वह शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे कुछ मुद्दों का समर्थन करने में सबसे आगे थे।
पीएम मोदी ने रात 12:58 में उद्योगपति रतन टाटा के निधन की दुखद खबर पोस्ट की।देखते-देखते 1M से ज्यादा व्यू हो गए। उसी तरह फेसबुक से लेकर अन्य सोशल मीडिया पर लोग उनको श्रधांजलि पेश कर रहे हैं।