SHABD,New Delhi, November 11,
दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके पर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार 6 शवों की शिनाख्त हो चुकी है।
मालूम हो कि कल दिल्ली के शाम करीब 7:00 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए भीषण विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर थी।
Story Line : नवंबर 11, नई दिल्ली:
दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके पर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार 6 शवों की शिनाख्त हो चुकी है। अभी तक दो शवों की शिनाख्त होना बाकी है। वहीं दिल्ली पुलिस, FSL और अन्य सहित कई एजेंसियां उस जगह की जाँच कर रही हैं।
दरअसल, कल हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं DCP उत्तरी दिल्ली राजा बांठिया ने बताया कि अभी कोतवाली थाने के अंदर FIR दर्ज कर ली गई है। अपराध स्थल पर FSL की टीम और अन्य एजेंसियों की टीमें भी मौजूद हैं। जो भी इस जांच के लिए जरूरी साक्ष्य और निशान हैं वो जमा किए जा रहे हैं।
Delhi blast Six out of eight bodies identified, two remain. SHABD,New Delhi, November 11,












