SHABD,सोनपुर, December 1,
सोनपुर मेला में नौका दौड़ का आयोजन हुआ। हरेंद्र सहनी की टीम ने प्रथम, धनेश सहनी द्वितीय और सोनी सहनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण शमीम अंसारी व रवि प्रकाश ने किया।
01 दिसंबर, सोनपुर (वैशाली , बिहार) :
प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में नौका दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
नौका दौड़ में प्रथम स्थान हरेंद्र सहनी की टीम ने प्राप्त किया, जिसमें हरेंद्र सहनी, पप्पू सहनी और सनोज सहनी शामिल थे। दूसरा स्थान धनेश सहनी की टीम ने और तृतीय स्थान सोनी सहनी की टीम ने हासिल किया।
पुरस्कार वितरण जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा किया गया।
निर्णायक मंडल में दीपक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, यशपाल कुमार, सुजीत कुमार, किशोर कुणाल, रामकृष्ण, अमित गिरी और पंकज कुमार चौहान मुख्य रूप से उपस्थित थे।
फोटो , वीडियो
Caption :
सोनपुर मेला में नौका दौड़ का आयोजन हुआ। हरेंद्र सहनी की टीम ने प्रथम, धनेश सहनी द्वितीय और सोनी सहनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण शमीम अंसारी व रवि प्रकाश ने किया।
Chhapra | Sonepur Mela Hosts Thrilling Boat Race, Harendra Sahni’s Team Emerges Victorious. SHABD,सोनपुर, December 1,
Chhapra Sonepur Mela Hosts Thrilling Boat Race, Harendra Sahni’s Team Emerges Victorious. SHABD,सोनपुर, December 1,












