spot_img
Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeBreakingप्रत्येक विधानसभा से 20 बीएलओ को नई दिल्ली में मिलेगा प्रशिक्षण, अच्छा...

प्रत्येक विधानसभा से 20 बीएलओ को नई दिल्ली में मिलेगा प्रशिक्षण, अच्छा कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत

-

पश्चिम चंपारण के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य: जिला निर्वाची पदाधिकारी।

हृदयानंद सिंह यादव|

बेतिया, 19 मार्च: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर पश्चिम चंपारण के जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया सतर्कता से की जाए। विशेष रूप से 18-19 आयु वर्ग के नए युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा जाए, जबकि मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएं।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी मतदान केंद्र पर बोगस (डुप्लीकेट) वोटर नहीं रहने चाहिए। साथ ही, किसी योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।

मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन अनिवार्य

जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें और वहां पेयजल, शौचालय, बिजली, संपर्क मार्ग जैसी आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ करें।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए ठोस और सार्थक कदम उठाए जाएं।

मतदान बहिष्कार वाले केंद्रों पर विशेष ध्यान

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में किसी भी मतदान केंद्र पर बहिष्कार न हो, इसके लिए विशेष रूप से उन केंद्रों का निरीक्षण किया जाए जहां पिछली बार मतदान बहिष्कार हुआ था।

बीएलओ के प्रशिक्षण और पुरस्कार की व्यवस्था

उन्होंने बताया कि

सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा से 20 उत्कृष्ट बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि लापरवाह और उदासीन बीएलओ पर कड़ी कार्रवाई होगी।

राजनीतिक दलों के साथ बैठक अनिवार्य

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें और इसकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करें।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर विनोद कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सादिक अख्तर, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज सूर्य प्रकाश गुप्ता और सभी बीडीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts