बेतिया|अवधेश शर्मा|
बिहार के बेरोजगार युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने के लिए बिहार कॉंग्रेस की ‘पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा’ का काफिला बेतिया पहुँचा। जहां यात्रा में शामिल एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार एवं यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
महात्मा गांधी की कर्मभूमि चम्पारण के भितिहरवा आश्रम से सोमवार को ‘पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा’ की शुरुआत हुई थी। यात्रा के दूसरे दिन जिनवलिया से क़ाफ़िला बेतिया पहुंचा।
बेतिया में अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी रवीन्द्र कुमार शर्मा ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार को ‘चम्पारण सत्याग्रह स्मृति चिन्ह’ भेंट कर कांग्रेसजनों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भारत भूषण दुबे, वरिष्ठ कांग्रेसी नागेन्द्र नाथ तिवारी, अब्दुल कलाम जौहरी, अमरेश कुमार, प्रेम कुमार दास सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
“Plyan Roko-Naukri Do Yatra”: Kanhaiya Kumar and Others Given a Warm Welcome in Bettiah on the Second Day