बेतिया| अवधेश शर्मा|
शिकारपुर पुलिस की कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता
पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी तलाशी में लोकलमेड कट्टा, दो कारतूस और चोरी किये गये नकद ₹38,000 बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बेतिया डॉ. शौर्य कुमार सुमन के निर्देशन में 21 जुलाई 2025 को रात के समय की गयी।
वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया गिरोह-
दिनांक 21 जुलाई को रात 10:15 बजे शिकारपुर थाना के अंतर्गत जुड़ी मियां के टोला स्थित पुल के पास पुलिस द्वारा वाहन जांच की गयी। इसी दौरान एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों को संदिग्ध पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा ₹38,000 नकद बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
चोरी की रकम एवं बाइक बरामद, चोरी की अन्य सामग्री भी मिली-
पुलिस ने बताया कि बरामद ₹20,000 नकद बाइक की डिक्की से मिली, जबकि शेष ₹18,000 नगर थाना बेतिया क्षेत्र से ठगी कर प्राप्त की गयी थी।
साथ ही आभियुक्तों से चोरी की गयी पल्सर बाइक, डिक्की खोलने का औजार, चोरी के आधार कार्ड, चेक बुक, व पासबुक भी जब्त की गयी है। इस मामले में संबंधित अग्न्यास्त्र के साथ पुलिस ने कांड दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार अभियुक्त और आगे की कार्यवाही-
पकड़े गये अभियुक्तों में सुजल कुमार (पिता साजन यादव) निवासी ग्राम नया टोला जुड़ा, वनगंज थाना कोढ़ा और जितेंद्र कुमार यादव (पिता स्वर्गीय वसंत यादव) ग्राम नया टोला जुड़ावनगंज थाना कोढ़ा, कटिहार जिले के निवासी हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अवैध हथियार और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह कार्रवाई शिकारपुर थाना पुलिस की सक्रियता एवं अपराध मुक्त जिले के लिए लगातार जारी अभियान का हिस्सा है।