जगदीशपुर थाना क्षेत्र की घटना, 673.2 लीटर विदेशी शराब बरामद
बेतिया। शुक्रवार की रात्रि में जगदीशपुर थाना अंतर्गत ग्राम महुआ मदरसा के पास एक पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई। हालांकि, मौके से पिकअप का ड्राइवर और उसका एक साथी, गाड़ी को रोक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
पुलिस ने 673.2 लीटर शराब जब्त की हैं।अलग-अलग ब्रांड के 77 पेटियों में कुल 3536 पीस मिले। जिसकी कुल मात्रा 673.2 लीटर बताया गया है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार जगदीशपुर थाना द्वारा विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में महुआ मदरसा के पास एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। पीछा करने पर चालक और उसका साथी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। जांच के दौरान गाड़ी में बड़ी मात्रा में शराब पाई गई, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया।
बरामदगी:
- एक पिकअप गाड़ी
- विदेशी शराब: अलग-अलग ब्रांड के 77 पेटी, कुल 3536 पीस, कुल मात्रा 673.2 लीटर
इस मामले में जगदीशपुर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बेतिया पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी है।
Bettiah: Large quantity of liquor seized from pickup truck, driver and accomplice absconding
Incident in Jagdishpur police station area, 673.2 liters of foreign liquor recovered.