बेतिया से हृदयानंद सिंह यादव की रिपोर्ट।
पश्चिमी चम्पारण के बैरिया थाना में पदस्थापित परिक्षयमन पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप सिंह को एक वांछित ( वांटेड ) अभियुक्त के साथ सांठ-गांठ के आरोप में निलंबित किया गया।
खबर के मुताबिक बैरिया थाना के सिसवा सरैया गांव के सरैया मन मे गश्ती के दौरान केस के परिक्षयमान ( आईओ) पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को मद्य निषेध काण्ड में फरार वांछित ( वांटेड) अभियुक्त विशाल चौधरी के साथ लोगों ने घूमते देखा।
ग्रामीणों ने बैरिया थानाध्यक्ष को इस बात की सूचना दी। ग्रामीणों ने शिकायत की कि फारार अभियुक्त के साथ केस के आईओ घूम रहे हैं। जिसपर ग्रामीणों से कथित मारपीट भी की गयी।
उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए बैरिया थानाध्यक्ष ने प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ कार्यवाही की मांग विभाग से किया।
बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की जांच करते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर2 द्वारा की गई जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के कारण इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही कर दण्डित किया गया।
What is the meaning of IO-
केस यानी कांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को IO (Investigation officer) कहा जाता है। हिंदी में परीक्ष परीक्षयमान पुलिस पदाधिकारी या जांच अधिकारी भी कहते हैं।
Investigation Officer- कांड या केस के IO का मतलब “Investigation Officer” (जांच अधिकारी) होता है। यह वह पुलिस अधिकारी होता है जो किसी विशेष मामले या कांड की जांच का ज़िम्मा संभालता है। जांच अधिकारी का कार्य होता है सबूत इकट्ठा करना, गवाहों से पूछताछ करना, और मामले से संबंधित सभी पहलुओं की जांच करना। ताकि सही निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके और अदालत में आरोपपत्र प्रस्तुत किया जा सके।
Photo- Courtesy Internet media