बेतिया| बगहा| अवधेश शर्मा।
विधानसभा चुनाव से पहले सख्त निगरानी–
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब जब्त करने में सफलता पायी।
वाहन जांच में छिपा हुआ माल पकड़ा गया–
अधीक्षक मद्य निषेध के अनुसार, 09 अगस्त 2025 की सुबह बगहा अनुमंडल के बांसी चेकपोस्ट के पास धनहाँ पुल पर वाहन जांच के दौरान यूपी13 बीटी 2397 नंबर का छह-चक्का डीसीएम ट्रक रोका गया। चालक ने अपना नाम वीरेन्द्र सिंह (पिता- गिरिराज सिंह, आयु 47 वर्ष, निवासी शिवारी, गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश) बताया।
गुप्त तहखाने से 250 कार्टन शराब बरामद–
जांच के दौरान ट्रक में बने गुप्त तहखाने से 250 कार्टन में भरी 2214 लीटर ‘रॉयल ग्रीन’ ब्रांड की ब्रांडेड शराब बरामद हुई। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह खेप उत्तर प्रदेश से बेतिया लाई जा रही थी, जहाँ से आगे किसी अन्य चालक को सौंपी जानी थी, जिसका नाम-पता उसे ज्ञात नहीं।
ट्रक व शराब जब्त, कानूनी कार्रवाई जारी–
बरामदगी के आधार पर अवैध शराब और ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व निरीक्षक मद्य निषेध प्रमोद कुमार ने किया, जिनके साथ SAP व होमगार्ड के जवान भी शामिल रहे।
Bagaha: 2,214 Liters of ‘Royal Green’ Liquor Seized from Secret Compartment in Truck Containing 250 Cartons