Bettiah| DPRO|
सुखलही पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार को धान खरीद से हटाया गया |
वायरल ऑडियो पर गहन जांच–
पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन ने दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित धान खरीद में 80 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन मांगने की खबर और सुखलही पैक्स अध्यक्ष व किसान के बीच वायरल ऑडियो को गंभीरता से लिया।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने मामले की तहकीकात की, जिसमें अपर समाहर्ता कुमार रविन्द्र, नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता तथा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुजीत कुमार शामिल थे।
ऑडियो सत्यापित, पैक्स अध्यक्ष की अवैध वसूली की मंशा उजागर–
जांच प्रतिवेदन में पुष्टि हुई कि 30 मिनट का मूल ऑडियो काट-छांट कर वायरल किया गया था, लेकिन इसमें सुनी गई आवाजें सही ही सुखलही पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार और किसान अमित कुमार की हैं। दोनों पक्षों ने स्वीकार किया कि किसी अधिकारी ने कमीशन नहीं मांगा, बल्कि पैक्स अध्यक्ष 219-250 रुपये प्रति क्विंटल अपने खर्च के नाम पर किसानों से अवैध वसूली करने का प्रयास कर रहे थे।
तत्काल एफआईआर व पद से हटाने का आदेश–
जांच रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने और उन्हें धान अधिप्राप्ति कार्य से तुरंत हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं होगा, जबकि अनियमितताओं पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
किसानों का शोषण अस्वीकार्य, पारदर्शिता सुनिश्चित–
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि वायरल ऑडियो से सामने आए तथ्य गंभीर हैं और किसानों की कमाई पर बोझ डालना पूरी तरह अस्वीकार्य है। जिले में कानून का राज कायम रहेगा तथा दोषियों पर सख्ती बरती जाएगी। यह कार्रवाई धान खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की प्रतिबद्धता दर्शाती है।
Bettiah |Immediate Action on Paddy Procurement Irregularities, FIR Against Sukhlahi PACS President.
Bettiah Action on Paddy Procurement Irregularities, FIR Against Sukhlahi PACS President.












