मोतिहारी।
जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने उनके लिए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाना और भी सरल कर दिया है। अब आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया और सुलभ हो गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।
उन्हें भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड से उन्हें 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा मिलेगी।
आयुष्मान कार्ड के लिए बुजुर्गों की पहचान आधार कार्ड के आधार पर की जाएगी। जिले के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के इस फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह कदम जनहित में लिया गया एक महत्वपूर्ण निर्णय है। इस योजना के तहत कई गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है।
ग्रहक सेवा केन्द्र पर बनवाएं आयुष्मान भारत कार्ड-
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक जयंत कुमार ने बताया कि लोग नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
घर बैठे मोबाइल से भी बना सकते-
इसके अलावा, मोबाइल से भी घर बैठे आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की यह योजना 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए एक बड़ी राहत है, विशेषकर वे बुजुर्ग जो बुढ़ापे में असहाय महसूस करते हैं और आर्थिक समस्याओं के कारण इलाज नहीं करवा पाते हैं।