SHABD,Delhi, October 11,
Synopsis : हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले अमिताभ बच्चन का जन्म मशहूर हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन के घर हुआ था।
अक्टूबर 11, नई दिल्ली:
हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले अमिताभ बच्चन का जन्म मशहूर हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन के घर हुआ था।
अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी ‘ से की थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज उनके जन्मदिन के मौके पर देशभर से आए प्रशंसक मुंबई स्थित उनके घर ‘जलसा’ के बाहर जमा हुए, बस एक झलक पाने को।
सदी के इस महानायक को उनके प्रशंसकों और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की ओर से बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है।
फ़ाइल फ़ोटो: अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan’s 83rd birthday: A crowd of fans gathered/thronged outside ‘Jalsa’ SHABD,Delhi, October 11,
उमड़ी फैंस की भीड़ – A crowd of fans gathered/thronged/swarmed.
‘जलसा’ के बाहर – Outside ‘Jalsa’ (Jalsa is the name of his famous residence of Amitabh Bacchan in Mumbai)