SHABD,New Delhi, August 24,
Synopsis : मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान भागलपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जांच में दो पाकिस्तानी महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में पाए गए हैं, जिनके पास वैध आधार कार्ड और वोटर आईडी भी मौजूद हैं।
Story Line :
अगस्त 24, नई दिल्ली:
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान भागलपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जांच में दो पाकिस्तानी महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में पाए गए हैं, जिनके पास वैध आधार कार्ड और वोटर आईडी भी मौजूद हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों महिलाएं बीते कई वर्षों से भारत में मतदान भी कर रही थीं।
दोनों पाकिस्तानी महिलाएं भागलपुर शहर के भीखनपुर मोहल्ले में रह रही थीं और मूल रूप से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खुशाब जिले के रंगपुर गांव की रहने वाली हैं। इनमें से फिरदौसिया जनवरी 1956 में तीन महीने के वीजा पर भारत आई थीं, जबकि इमराना तीन साल के वीजा पर उसी साल भारत पहुंचीं। वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी दोनों भारत में अवैध रूप से रह रही थीं और भूमिगत होकर नागरिक दस्तावेज भी प्राप्त कर लिए थे।
मामला सामने आने के बाद गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों के नाम मतदाता सूची से हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है।
बूथ लेवल अफसर फरजाना खानम ने बताया कि उन्हें विभाग से संबंधित आदेश प्राप्त हुआ था, जिसके तहत फॉर्म-7 भरकर नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वहीं, भागलपुर के जिलाधिकारी ने पुष्टि की कि मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई फॉर्म-7 के तहत की जा रही है और पूरे मामले की जांच भी जारी है। प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि इन महिलाओं को आधार और वोटर आईडी कार्ड कैसे जारी किए गए।