Bettiah|हृदयानंद सिंह यादव|
अचानक धुएं से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड को दी गयी देर से सूचना-
शनिवार दोपहर लगभग 11:30 बजे बेतिया के सुप्रिया रोड स्थित वी-मार्ट मॉल में अचानक आग लग गयी। मॉल के भीतर मौजूद खरीदारी कर रहे ग्राहक धुएं को देखते ही घबरा उठे और तेजी से बाहर निकलने लगे। इस दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी और आसपास की सड़क पर भी अफरातफरी फैल गई।
फायर ब्रिगेड और वी-2 मार्ट स्टाफ ने पाया नियंत्रण
घटना की सूचना मिलने में थोड़ी देर हुई, जिसके कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब 12 बजे मौके पर पहुंचीं। इसके बावजूद, बगल में स्थित वी-2 मार्ट के कर्मचारियों और दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। तीन दमकल गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी।
शॉर्ट सर्किट बना आग की वजह
शुरुआती जांच में आशंका जतायी गयी है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी। सूत्रों के अनुसार, आग मॉल की छत पर रखे कचरे से फैलनी शुरू हुई थी।
जन-हानि से बचाव, बड़ा नुकसान टला
घटनास्थल पर मौजूद फायर ब्रिगेड के पदीधिकारी ने बताया कि जैसे ही कंट्रोल रूम से सूचना मिली, टीम तत्काल रवाना हो गयी। मौके पर फायर फाइटिंग की पूरी प्रक्रिया के साथ-साथ लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में भी मदद की गयी।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची और न ही मॉल को बड़ा नुकसान हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान-
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही धुआं फैलना शुरू हुआ लोग घबरा गए, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से सभी को बाहर निकाल लिया गया। इसी वजह से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
फिर उठे सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल-
हाल की इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं कि शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और मॉल्स में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कितने कारगर हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित सुरक्षा जांच और आधुनिक फायर सेफ्टी उपकरणों का होना बेहद आवश्यक है, ताकि किसी चूक से भविष्य में बड़ा हादसा न हो।
Bettiah | Massive fire breaks out at V-Mart Mall on Supriya Road in Bettiah, major tragedy averted
Sources