New Delhi | August, 23
फ्रेंच कंपनी के साथ शुरू होगा इंजन निर्माण–
नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसके इंजन का निर्माण भी अब देश में ही होगा। इसके लिए फ्रेंच कंपनी सफ्रान के साथ साझेदारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार नवाचार और तकनीकी विकास को बढ़ावा देकर एक मज़बूत रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार कर रही है और घरेलू कंपनियों को अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रही है।
HAL को 97 तेजस विमानों का नया ऑर्डर–
रक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 97 तेजस लड़ाकू विमान बनाने का नया ऑर्डर दिया है, जिसकी लागत 66 हज़ार करोड़ रुपये है। इससे पहले HAL को 83 विमान बनाने का ऑर्डर 48 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से दिया गया था।
विदेशी कंपनियों को निवेश का निमंत्रण–
राजनाथ सिंह ने विदेशी कंपनियों और निवेशकों को भारत के रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान के सेना प्रमुख द्वारा हाल ही में दिए गए बयान का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को ‘स्पोर्ट्स कार’ और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को ‘डंप ट्रक’ बताना सिर्फ मज़ाक नहीं बल्कि एक कड़वी सच्चाई है।
नवाचार और निजी कंपनियों के लिए नए अवसर–
रक्षा मंत्री ने कहा कि Innovation for Defence Excellence (iDEX) की शुरुआत रक्षा क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी विकास को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। सरकार ने निजी कंपनियों के लिए भी बड़े रक्षा कार्यक्रमों जैसे फाइटर प्लेन, हेलिकॉप्टर, टैंक और पनडुब्बी निर्माण के अवसर खोल दिए हैं। इससे आने वाले वर्षों में भारतीय निजी कंपनियां वैश्विक स्तर पर मज़बूत पहचान बनाएंगी।
तेज़ी से बढ़ा रक्षा उत्पादन और निर्यात–
उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में भारत का रक्षा निर्यात 35 गुना तक बढ़ गया है। वर्ष 2013-14 में जहां रक्षा निर्यात सिर्फ़ 686 करोड़ रुपये था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 23 हज़ार 622 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। अब भारत करीब 100 देशों को रक्षा उत्पाद निर्यात कर रहा है।
इसके अलावा, घरेलू रक्षा उत्पादन भी 2014 के 40 हज़ार करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 1 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है और इस वित्तीय वर्ष में यह दो लाख करोड़ रुपये तक पहुँचने की राह पर है।
New Delhi | India is building 5th-generation fighter jets and engines, taking rapid steps towards a self-reliant defence sector- Rajnath