spot_img
Tuesday, October 14, 2025
Homeबिहारमोतिहारीमोतिहारी : कुख्यात भू–माफिया दबोचा गया, एसपी ने कहा- जॉंच के बाद...

मोतिहारी : कुख्यात भू–माफिया दबोचा गया, एसपी ने कहा- जॉंच के बाद अवैध संपत्ति हो सकती जब्त

-

Motihari | Raxaul| अनिल कुमार|


अवैध संपत्ति की पड़ताल शुरू

पूर्वी चंपारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आदापुर थाना क्षेत्र से भू–माफिया राहुल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।



एक दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज-

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राहुल पांडेय पर ज़मीन कब्जाने, धोखाधड़ी करने और संगठित अपराध से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। अब तक उसके खिलाफ दर्जनों प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की गयी है।


इलाके से भय का साया हुआ कम-

गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों में राहत का माहौल है। लंबे समय से क्षेत्र में उसकी दहशत बनी हुई थी, लेकिन अब ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से उन्हें काफी सुकून मिला है।


अवैध संपत्तियों की होगी संपूर्ण जांच-

जिला पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी दी कि गिरफ्तारी के बाद राहुल पांडेय की संपत्तियों का ब्योरा खंगालने के लिए एक विशेष टीम बनाई गयी है। टीम यह दर्ज करेगी कि कहां-कहां की चल-अचल संपत्तियां उसने बनायी हैं और किन स्रोतों से आय अर्जित की गयी है।


जरूरत पड़ी तो होगी संपत्ति जब्त-

एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अपराध से कमाए धन पर सतर्क निगरानी रखी जाएगी। यदि जांच के दौरान गड़बड़ी या गैर-कानूनी तरीके से अर्जन का सबूत मिलता है, तो उन संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा।


मौजूदा मुकदमों की होगी तेजी से जांच-

पुलिस ने यह भी तय किया है कि पांडेय के खिलाफ दर्ज पुराने मामलों की तफ्तीश तेज़ी से पूरी की जाएगी, ताकि न्यायिक प्रक्रिया में देरी न हो।


प्रशासन का संदेश – अपराधियों पर लगातार शिकंजा-

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन अपराधियों और भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रखे हुए है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी।


फोटो : आदापुर में गिरफ्तार कुख्यात भू–माफिया राहुल पांडेय


Motihari | Adapur | Infamous Land Mafia Nabbed in Motihari; SP Says Illegal Assets Could be Seized After Investigation

Sources

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts